New Yamaha Mt-15 : भारतीय युवाओं के बीच यामाहा की mt 15 स्पोर्ट बाइक काफी चर्चित बाइक है, इसका 155 cc का बड़ा इंजन बाइक को ड्यूरेबल ओर स्टाइलिश बना देता है। यदि इस बाइक को खरीदना चाहते हैं या फिर आपकी सपनों की बाइक है, तो यह एक बेहतरीन बाइक होने बाली है जो स्पोर्ट बाइक की कमी पूरी कर देगी। आपको बता दे कि इस दमदार बाइक में हमें पावरफुल इंजन आकर्षक सपोर्ट लुक और एडवांस फीचर्स मिलती है चलिए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में आपको विस्तार से बताता हूं।
तो आप के लिए दीपावली पर इस बाइक को खरीदना एक अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इस पर शानदार ऑफर ओर भारी छूट दे रही है। इसकी डाउनपेमेट भी काफी कम है जिसकी पूरी जानकारी आगे दी है।
Yamaha Mt-15 Price & डाउनपेमेंट
अगर यामाहा की शानदार बाइक को खरीदने वाले है तो बता दे यह बाइक 2 मॉडल में आती है, जिसमें वेश वेरिएंट ओर टॉप मॉडल उपलब्ध है, जिनकी टॉप मॉडल कीमत ₹2.04 लाख रुपए के आसपास है। इस बाइक में ब्लूटूथ ओर कुछ अन्य फीचर मिल जाते है।
अगर इस बाइक को आप नगद में भी खरीद पा रहे तो इस पर फाइनेंस की सुविधा मिलती हैं, जिसमें केबल ₹15,000 रुपए की डाउनपेमेट करके इस yamaha Mt-15 को घर ले जा सकते है। ओर बाकी लोन की रकम को हर महीने किस्त के रूप में भरना होगा।

अधिक जानकारी के लिए नजदीकी यामाहा के शोरूम पर विजिट करें
New yamaha Mt-15 परफॉर्मेंस & माइलेज
बाइक के परफॉर्मेंस के बारे में बताते है तो बाइक बजट सेगमेंट के अनादर आने बाली बेस्ट ओर दमदार बाइक है, पावर के लिए बिक में 155 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिल जाता है। इसके परफॉर्मेंस को ओर अधिक बढ़ने के लिए बाइक के इंजन में vva टेक्नोलॉजी मिल जाती है। इस इंजंस 18.1 bhp or 14.1 nm का पीक टॉप जेनरेट किया जाता है।
बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। जो बाइक को 6 से 7 सेकंड के 100 km की स्पीड से दौड़ा सकता है, yamaha Mt-15 में 12 लीटर क्षमता का मस्कुलर ईंधन टैंक मिलतहै, यह बाइक 55 से 60 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। आपको बता दे कि इस दमदार इंजन के साथ बाइक में काफी पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है।
https://zerokhabar.in/royal-enfield-hunter/
New yamaha Mt-15 फिचर्स ओर सुरक्षा सुविधा
बाइक के डिजिटल फीचर के तौर पर इसमें काफी सारे टेक ओर उपयोगी फीचर मिलते है. Mt 15 में फीचर्स के तौर पर हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, कंफर्टेबल सेट ओर टॉप मॉडल में drl लाइट ओर led टर्न सिग्नल इंडिकेटर ओर ब्लूटूथ की सुविधा दी जाती हैं।
बाइक को ऑफ रोडिंग ओर कच्चे रास्ते पर आराम से ओर स्मूथ से चलाने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्क ओर मोनोशॉक दिया गया है। इसके सुरक्षा सुविधा में डिस्क ब्रेक ओर abs फ़िक्र bike को आसानी से कंट्रोल कर सकते है। बाइक ने 3 राइडिंग मोड भी दिए गए है।
Read More;
Leave a Reply