Nothing Phone 3 Price : 200 MP कैमरा ओर 6000 mah की बैटरी के साथ हुआ पेश, जानिए फीचर्स

Nothing Phone 3 Price : दोस्तों nothing Phone 2 के बाद कंपनी ने इस सीरीज के 3 फोन को लॉन्च करने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है। Nothing Phone 2 की सक्सेसफुल पेशकश के बाद nothing Phone 3 की डिमांड काफी जायदा की जा रही है। जिसके चलते इस बहुत जल्द 200mp कैमरे और शानदार परफॉर्मेंस वाले प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। चलिए जानते है इसके फीचर ओर कीमत के बार में

Nothing Phone 3 Features

Display

nothing phone 3 की डिस्प्ले पैनल में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन में तगड़े ओर इनडोर में उपयोग के लिए 1800 nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। बात करें इस फोन में 144 hz की रिफ्रेश रेट जो scrolling ओर गेमिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेबल पर ले जाती है। Nothing Phone 3 में गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा ओर इप68 रेटिंग जो मोबाइल को बॉटर प्रूफ बनाती है।

Camera

https://zerokhabar.in/redmi-best-camera-smartphone/

अब कैमरे की बात करें तो यह बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन होने वाला है। इस मोबाइल में मिलेगा 200 mp का प्राइमरी कैमरा ओर 8 mp का सेकेंडरी कैमरा इस कैमरा से High क्वालिटी में फोटो ली जा सकती है। इसके सामने की तरफ 32 mp का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें मिलने वाले कैमरे फीचर्स की बात किन्जाए तो ai फीचर्स से लैस nothing ka यह मोबाइल में hdr, पैनोरमा, hd view, Pro mode, night mode, or bahut saare प्रीमियम फीचर्स मिलेगे। वीडियो बनाने केलिए फोन में full hd j ois सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Pro & memory

Nothing Phone 3 में तगड़े गेमिंग ओर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 8s gen 3 चिपसेट मिलता हैं। इसके साथ 8 जीबी मेमोरी ओर 256 जीबी का स्टोरेज विकल्प दिया है। यह मोबाइल को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है 8GB रैम 128जीबी इंटरनल 8GB रैम 256 जीबी इंटरनल और 12GB रैम 512 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी

battery

बैटरी बैकअप ओर पावर के लिए इस फोन में 6,000 mah की बैटरी ओर 100 w का फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 50 w का वायरलेस चार्जर ओर 5 w का रिवर्स चार्जिंग भी देखने को मिलेगी। इस मोबाइल को चार्ज करने में 20 से 25 मिनिट का समय लगता है। जो 2 दिन तक मोबाइल को पावर दे सकता है।

Nothing Phone 3 Price

nothing phone 3 की कीमत की बात करें तो इस मोबाइल के 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसकी सभी वेरिएंट की भी अलग अलग होगी। इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 44,000 रुपए के करीब हो सकती है।

note : यहां पर दिखाई गई जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है। इसमें किसी भी प्रकार की जानकारी गलत होने की स्थिति में zerokhabar की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Redmi Best Camera Smartphone ; कौड़ियों के भाव खरीदे Redmi का 200 mp कैमरा ओर Amoled डिस्प्ले बाला 5g फोन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*