Realme GT 7 Pro ; तगड़े प्रोसेसर, 12GB रैम ओर ओलेड डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, प्रीमियम फ़ोन पर 4,000 रुपए का डिस्काउंट

realme GT 7 Pro : Realme कंपनी ने सबसे प्रीमियम ओर तगड़े प्रोसेसर बाला 5G phone को लॉन्च कर दिया है। Realme का यह फोन तगड़े प्रोसेसर, दमदार कैमरा ओर पावर के मामले में iphone ओर vivo को कड़ी टक्कर दे रहा है। अगर आप भी इस फोन को लेने चाहते तो इस फोन पर 4 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। realme GT 7 Pro में 12जीबी रैम ओर 256 स्टोरेज के साथ एमोलेड डिस्प्ले भी दी गई है। इसकी प्राइस ओर फीचर्स की चर्चा करते है। जो लोग 5G स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे हैं उनके लिए रियलमी का यह स्मार्टफोन बहुत अच्छा होने वाला है।

realme GT 7 Pro के प्रीमियम फीचर्स

Display

https://zerokhabar.in/redmi-note-14-5g-phone-price/

realme GT 7 Pro 5g मोबाइल में अब तक का सबसे अच्छा ओर मजबूत डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 6.78 inches का LTPO एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दिया है। जो आपके व्यू एक्सपीरियंस की कई गुना बढ़ा देगा। इस डिस्प्ले में 1264×2780 px (FHD+) का रेजोल्यूशन, 120 hz की रिफ्रेश रेट ओर गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती हैं। यह डिस्प्ले काफी बढ़िया ओर शानदार है।

Camera

realme के इस फोन के कैमरे की बात करें तो यह फोटोलवर केलिए बेस्ट कैमरा फोन होने बाल है। इसमें मिलते है तगड़ा ओर dslr क्वालिटी बाला ट्रिपल कैमरा सेटअप। realme GT 7 Pro मोबाइल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। जो hd quality में फोटो लेटा है। इसके साथ ज्यादा व्यू के लिए 8 mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा ओर 50 mp का पेरिस्कोप 3x लेंस लगा है। जो चांद की फोटो को ले सकता है। सेल्फी के लिए 16 mp का कैमरा मिलता है। इन कैमरे से 8k me video रिकॉर्ड कर सकते है।

Processor

realme के इस 5g smartphone में तगड़े परफॉर्मेंस ओर स्मूथ गेमिंग के लिए “Qualcomm Snapdragon 8 Elite,Octa core (4.32 GHz, Dual Core + 3.53 GHz, Hexa Core)” प्रोसेसर मिलता है। इसका परफॉर्मेंस बेहद लाजवाब ओर ओर लेग फ्री है। इसमें high ग्राफिक गेम जैसे pubg ओर asphalt जैसे गेम को बिना किसी परेशानी के खेल सकते है। ओर आपको pc जैसा गेमिंग अनुभव देगी। इसमें 12 gb ki रैम भी मिल है।

RAM & मेमोरी

realme GT 7 Pro
realme GT 7 Pro

realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की मेमोरी जो दिया गया है वह बहुत ही बढ़िया है इस फोन के लिए 256GB का इस मोबाइल फोन में मेमोरी दिया जाएगा और इसके साथ 12GB बढ़िया रैम दिया गया है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 16जीबी रैम ओर 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी में जाता है।

realme GT 7 Pro Battery

इस मोबाइलe में पावर बैकअप ओर लंबे समय तक उपयोग के लिए काफी ज्यादा पावर बाली बैटरी दी गई है। रिलेम के इस फोन में 5800 mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ साथ मोबाइल को चार्ज करने के लिए 120w का फास्ट चार्जर भी साथ मिलता है। जो मोबाइल को आधे घंटे से भी कम समय में फोन को चार्ज कर देता है। इसमें टाइप सी पोर्ट चार्जर, डस्ट प्रूफ ओर वॉटर प्रूफ के साथ 5g का सपोर्ट मिलता है।

realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत ओर ऑफर

realme के इस मोबाइल को मार्केट में ₹59,998 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। लेकिन इस मोबाइल पर अमेजन से खरीदने पर 4 हजार रुपए का क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह एक प्रीमियम फोन है। जो आपको एक एक शानदार परफॉर्मेंस के स्मार्ट लुक देगा।

लक्जरी फीचर्स ओर स्पोर्टी अंदाज में आ गई Honda Sp 160 बाइक, कीमत सिर्फ 1 लाख रुपए

Pushpa 2 box office collection Day 3 : अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तीसरे दिन की इतनी कमाई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*