Redmi Note 13 5G मोबाईल हुआ ₹4,000 सस्ता, 100MP का कैमरा ओर 12 GB रैम में है सबसे ख़ास, जल्दी करे

Redmi Note 13 5G : रेडमी ने भारतीय मोबाइल के मार्केट ने redmi का नया फोन 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। जिसकी बजा से redmi के 13 सीरीज के मोबाइल की कीमत में काफी ज्यादा कटौती हो गई है। अगर आप भी एक शानदार कैमरे के साथ आने वाले बेस्ट परफॉर्मेंस मोबाइल लेना के बारे में सोच रहे थे तो यह खबर आपके लिए ही होने बाली है। इसमें redmi के सभी 13 सीरीज के मोबाइल को खरीद सकते है। चलिए जानते है कैसे मिलेगा यह मोबाइल 4000 रुपए सस्ता।

Redmi Note 13 5G के फीचर्स ओर प्रॉसेसर

स्क्रीन

Redmi Note 13 5G फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920pwm डिमिंग तथा 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें मिलने बाली डिस्प्ले अब तक की सबसे बेहतर ओर बढ़िया क्वालिटी ओर परफॉर्मेंस के साथ आती है।

https://zerokhabar.in/moto-g35-5g-mobile/

कैमरा

Redmi के इस फोन के कैमरे की बात करें तो यह एक बेस्ट कैमरा फोन है जिसमें अब तक का सबसे तगड़ा ओर dslr कैमरे जैसी क्वालिटी बाला 100mp का कैमरा मिलता है। इसके साथ साथ 2 mp का डेप्थ सेंसर जुड़ा हुआ है। ज्यादा लाइट के साथ नाइट फोटोग्राफी के लिए एक फ्लैश लाइट भी इसमें दी गई है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16mp का कैमरा भी इस मोबाइल में देखने को मिलता है। फोटो ओर वीडियो रिकॉर्ड यह मोबाइल 4k ओर 60fps पर कर सकता है। यह एक बेस्ट फीचर्स हो सकता है।

Processor

Redmi note 13 5G स्मार्टफोन में काफी तगड़ा ओर शानदार परफॉर्मेंस बाला प्रोसेसर उपयोग किया गया है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें गेमिंग के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। जिसमें 12 जीबी की रैम के साथ 8 जीबी तक की रैम को ओर बढ़ाया जा सकता है।

रैम ओर स्टोरेज

Redmi का यह स्मार्टफोन 3 स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया गया है। जिसमें 6GB + 128Gb, 8GB + 256GB, 12GB + 256Gb के विकल्प मिल जाते है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Redmi Note 13 5G को 5,000 mah की बैटरी से लैस किया गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 33w फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

Redmi Note 13 5G Price & Discount

रेशमी के इस फोन से सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। जिसमें सभी वेरिएंट पर 2,000 से लेकर 4,000 रुपए तक का प्राइस कम किए गए है।

Redmi Note 13 5G
Redmi Note 13 5G Price

सिर्फ़ ₹9,999 में Moto G35 5G : 50 MP कैमरा 256 GB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, यहां से ले ऑफर का लाभ

सिर्फ़ ₹7000 में लॉन्च हुआ Realme का तगड़ा मोबाइल, 8GB रैम ओर 5000 mah की बैटरी के साथ 50Mp का DSLR कैमरा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*