OPPO K12x 5G mobile: Oppo कंपनी के मोबाइल समय समय पर और धांसू फीचर में लॉन्च होते रहते है, हाल ही में ओप्पो ने 8 जीबी रैम और 5100 mah की बड़ी बैटरी के साथ OPPO K12x 5G mobile को लॉन्च किया है। इस मोबाइल में प्रीमियम डिजाइन और गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है जो मोबाइल को स्मार्ट बनाता है। आइए इस मोबाइल में मिलने बाली सभी फीचर और कीमत की बात करते है।
यदि आप सस्ती कीमत में आने बाला प्रीमियम और बेहतरीन फीचर बाला मोबाइल खरीदने की सोच रहे है तो यह oppo का OPPO K12x 5G आपके लिए एक बहुत अच्छा मोबाइल हो सकता है। 12,999 रूपए की कीमत में लॉन्च हुआ OPPO K12x 5G मोबाइल 8GB रैम ओर 5,100 mAh की बड़ी बैटरी
ओप्पो के इस मोबाइल के 6जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। आप इस मोबाइल को अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
OPPO K12x 5G Display
ओप्पो के इस मोबाइल में हमे बेहतरीन प्रदर्शन बाली बैजल लेस 6.67 inches (16.94 cm) की बड़ी पंच होल डिस्प्ले मिलती है. जिनसे फुल एचडी+ सपोर्ट बाला lcd पेनल लगा हुआ है। इसमें 720×1604 पिक्सेल का रेजोल्यूशन और 120hz की रिफ्रेश रेट मोबाइल में गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ चलाने में मदद करेगा।
OPPO K12x 5G Processor
दोस्तों इस मोबाइल में गेमिंग को शानदार और लेग फ्री बनने के लिए MediaTek Dimensity 6300 का तगड़ा और दमदार प्रोसेसर Octa core की चिपसेट 6 GB RAM के साथ मिलता है। इसके एंड्रॉयड 14 का लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन और 128 जीबी की मेमोरी दी गई है.
OPPO K12x 5G camera
इस मोबाइल में फोटोग्राफि के लिए पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जाइए 32 Mp का प्रायमरी कैमरा और 2 mp का डेप्थ सेंसर का सेटअप दिया है। अंधेरे में बेहतर फोटो के लिए led flashlight भी दी है। इस मोबाइल में वीडियो को Full HD @30fps par रिकॉर्ड किया जा सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 MP का वाइड एंगल लेंस Full HD @30 fps वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट के साथ आता है।
OPPO K12x 5G battery and charger
मोबाइल में पावर बैकअप के लिए 5100 mAh की बैटरी और 45W Super VOOC Charging सपोर्ट बाला चार्जर मिलता है। USB Type-C port भी दी गई है।