Hero Passion Plus 125 ; आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए है हीरो की पैशन प्लस 125 बाइक जो बहुत जल्द धांसू लुक और जबरजस्त इंजन के साथ लॉन्च की जायेगी, हीरो ने पैशन प्लस को 100 सीसी के अंदर लॉन्च किया है, यह बाईक प्लस की अपग्रेड बर्जन होने बाली है। इस बाईक में ने फीचर, अपडेट और न्यू डिजाइन मिलेगी। आइए इसके कीमत और अन्य सभी जानकारी के बारे में बात करें। कातिलाना लुक और 65km के माइलेज में hero passion plus फीचर में खास, जानिए कीमत
Table of Contents
hero Passion Plus 125 Design
हीरो पैशन प्लस 125 बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसे पूर्णता नया डिजाइन दिया गया है, इस बाईक में बड़ा फ्यूल टैंक जिस पर पैशन प्लस की 3डी ब्रांडिंग और नए डिजाइन बाली ग्राफिक्स देखें जा सकते है। इसके अलावा सिंगल आरामदायक सीट बाइक को खूबसूरत लुक देती है।
hero Passion Plus 125 features
hero Passion Plus 125 बाइक के मिलने बाली फीचर की बात करें तो इसमें एलईडी डिजिटल कंसोल दिया जाएगा, इसके अलावा led DRL light के साथ। एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप और टेल लैंप दिए गए है। जो की काफी जायदा ब्राइट होंगे। बाइक में इंजन on/off स्विच, गियर इंडिकेटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, जेसे एडवांस टेक वाले फिचर्स मिलेंगे। फीचर के मामले में यह काफी आधुनिक और उपयोगी साबित होगी।
hero Passion Plus 125 Engine and mileage
बाइक के इंजन और माइलेज की बात करें तो इसमें 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन मिलेगा जो 14 पीएस की पावर जेनरेट करके देगा, इसके आलावा बाइक में बेस्ट माइलेज मिलता है यह बाईक 1 लीटर पेट्रोल में 65 km का माइलेज देगी। इसके साथ इसके इंजन से 5 स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा रहेगा। यह बाईक कम बजट और शानदार परफॉरमेंस बाइक हो सकती है।
इसकी कीमत की बात करें तो हीरो कंपनी के द्वारा इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहि दी गई है, कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसे 85,000 rupay की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Read also
- 80Kmpl के माइलेज और बड़े इंजन के साथ आ गई Yamaha RX 100 बाईक
- नौजबान लडको को लुभाने New Royal Enfield Classic 350 बाईक हुई लॉन्च, कीमत जानकर हो जायेगे खुश
- 12,999 रूपए की कीमत में लॉन्च हुआ OPPO K12x 5G मोबाइल 8GB रैम ओर 5,100 mAh की बड़ी बैटरी
- Samsung की हेकड़ी निकालने Vivo T3 Pro हुआ लॉन्च, 64 MP का कैमरा और सस्ती कीमत