सड़को पर जलवा बिखेरने आई Pulsar की स्पोर्ट बाइक, खरीदे 19,000 रुपए की सस्ती कीमत में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Bajaj Pulsar N250 : दोस्तो मार्केट में बहुत सारी बाइक उपलब्ध है, जो कम बजट में उपलब्ध है, लेकिन बात इसके माइलेज और फीचर की करें तो पल्सर की New Bajaj pulsar N250 बाईक का नाम पहले नम्बर पर आता है. यह बाईक मार्केट में जलवा बिखेर रही है, इसमें मिलता है 250 सीसी का इंजन और स्पोर्ट बाइक का डिजाइन जो इसे ओर वैल्युएबल बना देता है. यदि आप इस बाईक को 19 हजार की डाउनपेमेंट करके घर ले जा सकते है। आइए इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन पर चर्चा करते है।

New Bajaj Pulsar N250 specifications

इस बाईक के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह बेस्ट और आधुनिक फीचर से लैस है, बाइक में धांसू फिचर की बात करें तो इसमें मिलते है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर पोर्ट आदि डिजिटल फीचर्स भी है। अगर आप भी अपने लिए एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स led display, इसके सेफ्टी फीचर्स में डिस्क ब्रेक abs के साथ मिल जाते है।

New Bajaj Pulsar N250 Engine

New Bajaj Pulsar N250 emi

new Bajaj Pulsar बाईक को अधिक पावरफुल और तेज रफतार से चलाने के लिए बड़ा और शाक्तिशाली इंजन मिलता है, बाइक में पावर के लिए 250 सीसी का इंजन देखने को मिलता है. जो 8750 आरपीएम पर 24 पीएस और 6500 आरपीएम पर 21 एमएम का टॉर्च जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन बाला गियरबॉक्स भी मिलता है।

New Bajaj Pulsar N250 mileage

अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसके अंदर आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। बाइक में 11 लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक मिलता है. इसी के साथ इसके अंदर आपको 130 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार भी देखने को मिलती है।

New Bajaj Pulsar N250 price

इस बाइक के फीचर्स और लुक के सभी दीवाने हैं। बेहतरीन फीचर बाली बजाज की इस बाइक को 1,81,139 रुपए की कीमत में शोरुम से खरीद जा सकता है। अगर आप इस बाईक को सस्ती कीमत में खरीदना चाहते है तो 19,000 की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पास के शोररोम पर संपर्क करें।

read also

स्पोर्ट एडीशन और 60km के माइलेज बाली Hero Xtreme खरीदे सिर्फ 20,000 रुपए में

कातिलाना लुक और 65km के माइलेज में hero passion plus फीचर में खास, जानिए कीमत

80Kmpl के माइलेज और बड़े इंजन के साथ आ गई Yamaha RX 100 बाईक

Leave a Comment