Oppo A3 Pro 5G: दोस्तों अगर आप बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो ओप्पो के oppo a3 प्रो मोबाइल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें मिलता है मीडिया टेक का शानदार परफॉर्मेंस प्रोसेसर और 8 जीबी रैम जो की काफी शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। इस फोन के तगड़े फीचर के कारण इसकी मांग काफी बड़ गई है। आइए इसके सभी फीचर और कीमत के बारे में जानते है।
इसकी कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 बाली वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यदि आप इस मोबाइल को लेना चाहते है तो आप इसे अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
Oppo A3 Pro 5G Display
oppo के इस मोबाइल में 6.67 इंच की 720×1604 px बाली बड़ी hd+ lcd डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ मोबाइल में 120 hz Ki रिफ्रेश रेट जो स्मूथ स्क्रॉल में मदद करता है। मोबाइल को आउटडोर में चलाने के लिए 800 nits की काफी जायदा ब्राइटनेस भी मिलती है।
Oppo A3 Pro 5G Processor & Os
दोस्तों ओप्पो के मोबाइल को बड़ी से बड़ी गेम आसानी से और बेहतर परफोर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट लगाया गया है जिसके साथ Octa core का प्रॉसेसर और 8 जीबी रैम सपोर्ट भी दिया है। इसके मोबाइल को हाई स्पीड में चलाने के लिए 2.4hz की क्लॉक स्पीड मिलती है। Oppo A3 Pro 5G मोबाइल को लेटेस्ट एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर संचालित किया जाता है।
Oppo A3 Pro 5G camera
Oppo के इस फोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 50 MP का वाइड एंगल प्रायमरी कैमरा और 2 mp का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है। रात के समय फोटो लेने के लिए शानदार और काफी जायदा लाइट बाली फ्लैश लाईट लगी हुई है। मोबाइल में सामने की तरफ पंच होल कैमरा दिया है, जो 8 mp है, यह सेल्फी और वीडियो कॉल को एचडी में करने में सपोर्ट करता है। इस कैमरे से Full HD @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
Oppo A3 Pro 5G फीचर
Battery ; Oppo के इस 5g और तगड़े परफोर्मेंस बाली फोन को काफी ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है। इसी लिए इसमें 5100 mAh की बैटरी और 45W का vooc चार्जर मिलता है, जो box में साथ आता है। जो टाइप c को सपोर्ट करता है।
- SIM1: Nano, SIM2: Nano
- 5G support
- Dust Resistant, Water Resistant
- 128 GB internal storage, expandable upto 1 TB
- type C port
- premium Design