Realme C63 5G : दोस्तों, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर से Realme ने धमाका कर दिया है। इस बार कंपनी ने अपना सबसे पावरफुल और बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme C63 5G लॉन्च किया है।इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ 100 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा, जो इसे बांकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है। इसके साथ 8 जीबी रैम भी दी गई है। इसके फीचर पर चर्चा करते है।
Table of Contents
Realme C63 5G Display & Performance
realme के इस फोन में बेहतर एक्सप्राइंक के लिए 6.75 इंच बाली 720 x 1600 pixels के साथ बड़ी ips एलसीडी display दी गई है। इसमें गेमिंग और स्क्रॉल के लिए 90 hz की रिफ्रेश रेट भी मिलती है। इसके अलावा मोबाइल की ब्राइटनेस को काफी चमकीला रखा गया है इस मोबिल में 560 nits की ब्राइटनेस आती है।
Realme C63 5G मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें तो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Unisoc Tiger T612 की चिपसेट और octa core ka CPU प्रॉसेसर लगाया गया है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 के साथ Realme UI 5.0 पर काम करता है।
Realme C63 5G Camera & Battery
realme के मोबाइल में ड्यूल कैमरा सेटअप with फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसमें 50 mp का प्रायमरी कैमरा और 2 mp का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके द्वारा हाई क्वालिटी में फोटो और वीडियो ली जा सकती है। साथ में यह 1080 की वीडियो सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 8mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme C63 5G मोबाइल के बैटरी पावर की बात करें तो लंबे उपयोग के लिए 5000 mah की ज्यादा चलने बाली बैटरी लगाई गई है, इससे अपना काम बिना रुके आसानी से कर सकते है। साथ में मोबाइल को चार्ज करने के लिए 45 W का वार्ड चार्जर बॉक्स में साथ आता है।
other Features
32Mp सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ सस्ता Moto का शानदार मोबाइल
Realme C63 5G मोबाइल के और फीचर की बात करें तो 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM के ऑप्शन मिलते है।
- Fingerprint
- Wi-Fi 802.11
- SIM Dual
- IP54, dust and splash resistant
- Colors Leather Blue, Jade Green
Realme C63 5G price
दोस्तों अगर आप कम बजट में आने बाला बेहतर फोन तलाश रहे है तो आप रीयल की तरफ से लॉन्च किया गया Realme C63 5G मोबाईल को खरीद सकते है। इसके प्राइस की बात करें तो यह आपको केबल 8,499 रुपए में मिल जायेगा।