बुलेट का दबदबा खत्म करने आई Honda CB200X बाईक,

Honda CB200X : भारतीय मार्केट की सबसे ज्यादा बाइक की बिक्री करने बाली होंडा कंपनी की बाईक बहुत फेमस कंपनी है यह समय समय पर दमदार और शानदार बाइक लॉन्च करती रहती है। इन दिनों होंडा कंपनी ने मार्केट में एक और 184.4 cc के दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक बाली बाइक लॉन्च की है, जो मार्केट में दबदबा बना रही है। यह बाईक न केबल खूब पसंद की जा रही है। बालिक बुलेट और जावा जेसी धाकड बाइक को कड़ी टकार दे रही है चलिए इस बाईक में मिलने बाली सभी फीचर और कीमत की बात करते है।

Honda CB200X design

होंडा की तरफ से लॉन्च की गई honda CB200X बाइक की डिजाइन और स्टाइलिश लुक की बात करें तो यह एक एडवेंचर और राइडिंग बाइक है जो बुलेट की हिमालयन जेसी एडवेंचर बाइक को मुंह तोड़ जनाब देती है। इसमें सेमी-फेयरिंग और वाइज़र जैसे डिज़ाइन हवा के झोंकों से सुरक्षा प्रदान करते है. इसका डिजाइन बाइक को भीड़ से अलग बनात है. Honda CB200X बाईक सभी लोगो को खूब पसंद आती है।

Honda CB200X Engine

Honda CB200X

दोस्तों अगर आप एडवेंचर और राइडिंग के शौकीन है तो इसके लिए दमदार इंजन बाली बाइक ही इस आवश्यकता को पूरा कर सकती है। इसके लिए होंडा ने Honda CB200X बाईक में दमदार पावर जेनरेट करने बाला 184.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जो बाइक को अधिक मात्रा में पावर पैदा करता है। यह बाईक 17 bhp की पावर और 16.1 एनएम की टॉर्क जैनरेट करता है। साथ में स्पोर्टी साउंड भी देती है। इस बाईक को हाईवे पर क्रूज आसानी और आरामदायक सवारी के साथ कर सकते है।

Honda CB200X features

Honda कंपनी ने Honda CB200X bike में ग्राहकों की सुविधा और कंफर्ट के लिए बेहतरीन आधुनिक फीचर दिए है. इसके CB200X में एक उठा हुआ हैंडलबार, इंजन सम्प गार्ड और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ-साथ इसके टूरिंग कैरेक्टर को पूरा करने के लिए एक आरामदायक स्प्लिट सीट सेटअप दिया है। Honda CB200X में न्यू टेक फीचर में फुल-एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न सिग्नल दिए गए हैं। Honda ने इसमें Hornet 2.0 की तरह फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया है जो इसे सुविधाजनक और स्टाइलिश बनाती है।

https://zerokhabar.in/yamaha-r15-v4-bike/

होंडा की इस बाइक में कंफर्टेबल राइडिंग और ऑफ्रोडिंग के लिए बनाया गया है, होंडा CB200X में सस्पेंशन हार्डवेयर की बात करें तो अपसाइड डाउन फोर्क्स और मोनोशॉक है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में आगे की तरफ 276 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क है और साथ ही सिंगल-चैनल ABS है।

Honda CB200X price

दोस्तो इस बीइक को खरीदने से पहले इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस बाईक को खरीदने के लिए आपको 1,48,410 रुपए की एक्स शोरूम कीमत चुकाने पड़ेगी और यह बाईक आपकी हो जायेगी। जो आपकी राइडिंग को लग्जरी सवारी देगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*