Yamaha XSR 155 : लॉन्च होने को तैयार, 155 cc इंजन के साथ मिलेगा 80 kmpl का माइलेज, देखिए फीचर्स

By deepesh

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Yamaha XSR 155 : यामाहा बाइक बनाने बाली कम्पनी ने ऑटो सेक्टर में अलग पहचान बनाई है। अगर बात दमदार इंजन परफॉर्मेंस ओर क्लासिक लुक बालक बाइक की बात होती है तो yamaha की xsr 155बाइक का नाम पहले नम्बर पर आता है। इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। यह बाइक लॉन्च होते ही बुलेट ओर जावा बाइक को कड़ी टक्कर देगी। Yamaha XSR 155 : लॉन्च होने को तैयार, 155 cc इंजन के साथ मिलेगा 80 kmpl का माइलेज, देखिए फीचर्स

Yamaha XSR 155 फीचर्स

यामाह इस बाइक को क्लासिक लुक ओर दमदार। इंजन के अलावा एडवांस फीचर में लॉन्च करेगा। इस बाइक में क्लासिक रेट्रो लुक ओर दमदार इंजन का सहारा मिलेगा। बाइक में बढ़िया। ओर आकर्षक डिजाइन जो युवाओं को पहली नजर में दिल जीत लेगी। बाइक के फीचर में Led हैडलाइट के साथ लेड drl लाइट ओर इंडिकेटर में led बल्ब का प्रयोग किया है। इस बाइक में लंबी सीट, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, ऑर्डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। Yamaha XSR 155 बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ओर मोबाइल कनेक्ट करने के लिए ऐप भी दिया है। जिसमें sms or काल अलर्ट की जानकारी देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें – 350cc की बेहतरीन इंजन के साथ लांच, New Rajdoot 350 जाने क्या है खास फीचर्स और कीमत

Yamaha XSR 155 माइलेजेवल इंजन

यामाहा की यह बाइक एक क्लासिक लुक बाली दमदार परफॉर्मेंस बाइक है। यह बाइक में मिलने बाल ईंजन ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 155 सीसी का इंजन दिया गया है, सेम यही इनज। Yamaha mt 15 और r 15 बाइक में मिलता है। यह इंजन 19 ps की पावर पावर 14 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसकी टॉप स्पीड 120kmph तक चहकी जाती है। जो इस सैमन टिकी सबसे तेज दौड़ने बाली रेट्रो बाइक है।

Yamaha XSR 155 लॉन्च डेट

Yamaha XSR 155 बाइक अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन बहुत ही जल्द यह दमदार बाइक भारत में भी लॉन्च हो सकता है। यामाहा की इस बाइक की बहुत में बहुत ज्यादा मांग हो रही है। इसी मांग ओर परफॉर्मेंस को देखते हुए कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी चालू करदू है। इसके लॉन्च डेट कन्फर्म भी है, लेकिन कुछ मीडिया के हवाले से यह खबर आई है कि इसे 2025 के प्रारंभ में ही लॉन्च किया जा सकता है।

Yamaha XSR 155 कीमत

यामाहा MT 15 की कामयाबी के बाद अगर बात करें xsr 155 बाइक के बारे में तो यह बाइक उन लोगों के लिए बेस्ट विकल्प होगी जो बजट सेगमेंट में स्टाइलस लुक, दमदार पावर ओर परफॉर्मेंस ओर बढ़िया माइलेज चाहते है। बाइक की कीमत की बात करें तो यह 1.60 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च की जा सकती है। यह लॉन्च होते ही बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

इसे भी पढ़ें;

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment