Pulsar N150 Price : अगर अब तक की 150 सीसी सबसे पावरफुल बाइक की बात करे तो बजाज पल्सर n 150 bike का नाम पहले नम्बर पर आता है। बजाज पल्सर बाइक में धमाकेदार फीचर धाकड़ परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन मिलता है। इस बाइक को मार्केट में स्पोर्टी लुक में नए युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो इस समय pulsar n 150 बाइक को केबल 22,000 रुपए देखकर खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
Table of Contents
Pulsar N150 Price
बजाज ने ऑफिशियल इस बाइक को 2024 में 2 नए वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक को नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नए फीचर्स ओर abs के साथ बाइक में अनेक बदलाब किए गए है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो मार्केट में यह 1.18 लाख रुपए से 1.31 लाख रुपए की कीमत में शोरूम पर उपलब्ध है। दोस्तो अगर आप 150 cc के इंजन के साथ आने बाली बाइक देख रहे है तो यह बाइक आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगी l
Pulsar N150 Features
बजाज ने इस बाइकe में be सभी फीचर इसे है जो एक राइडर को बाइक में सभी जानकारी देते है। इस बाइक को फीचर में Led लाइट में Led हैडलाइट, एलईडी टेलाइट, इंडिकेटर आदि में इसका उपयोग किए आज्ञा है। बाइक में drls लाइट बहुत की प्यारी लगती है। Pulsar n150 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के अलावा डिजिटल ओडोमीटर l, ट्रिपमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, क्लॉक, लो ऑयल इंडिकेटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर ओर चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।
बाइक के डिजाइन एक स्पोर्ट बाइक के तरह दिखाने बाला हैडलाइट, बड़ा पेट्रोल टैंक, स्टाइलिश ग्राफिक जिसमें पल्सर की ब्रांडिंग, ग्रेब रेल, पिलिन फुटरेस्ट ओर शानदार सीट इसके स्टाइलिश को ओर बड़ा देते है।
Pulsar N150 performance
इस बाइक को परफॉर्मेंसफुल बनाने के लिए अब तक का सबसे ताकतवर इंजन दिया है। बाइक में बेहतरीन माइलेज ओर पावर के लिए 149.68 cc का सिंगल सिलेंडर bs 6 phase 2 इंजन दिया है। यह इंजन 13.5 Nm का मेक्स टॉर्क @ 6000 rpm पर और 14.3 bhp की मैक्स पावर @ 8500 rpm पर जेनरेट करता हैं। बाइक को टॉप स्पीड 115 kmph है इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स से स्मूथ राइडिंग का अनुभव करती है।
अब बात माइलेज की जाय तो यूजर की टेस्टिंग के अनुसार यह बाइक 47.5 kmpl का बढ़िया माइलेज देती है। इसमें एक बार टंकी फुल कराने पर 665 km की लंबी रेंज दे देती है। ओर बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Pulsar N150 ऐसे खरीदे 22,000 रुपए में
दोस्तो दिसंबर का समय चल रहा है। ओर नया साल आने बला है तो हर एक शोरूम अपनी पुरानी मॉडल बाइक को जल्द से जल्द बेचना चाहता है। तो इसी मौका का फायदा उठा सकते है। जिसमें यह बाइक केबल 22,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके इस बाइक के मालिक बन सकते है। Pulsar N150 price की बात करें तो यह 1.44 लाख की ऑन रोड कीमत में उपलब्ध है।