Redmi Note 14 5G : प्रीमियम डिजाइन, 12 Gb रैम और 5110 mAh की बैटरी वाले इस फोन को खरीदे कौड़ियों के भाव

By Nitin Vishwakarma

Published on:

Redmi Note 14 5G

Join WhatsApp

Join Now

Redmi Note 14 5G : Redmi की तरफ से प्रीमियम फीचर्स ओर 12जीबी रैम बल मोबाइल लॉन्च किया है। इस मोबाइल में 50 mp का dslr कैमरा ओर पावर ओर बैटरी बैकअप के लिए 5110 माह की बैटरी लगाई है। यदि इस मोबाइल को खरीदना चाहते है तो इसे काफी सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 5g support ओर बड़ी डिस्प्ले दी गई है। आइए इस मोबाइल के सारे फीचर को जानते है।

Redmi Note 14 5G मोबाईल के सभी फीचर्स

Display:

इस redmi note 14 5g मोबाइल में जो डिस्प्ले दिया गया है। बह बहुत की बढ़िया ओर मजबूत है। इसमें 6.67 inches का एमोलेड पैनल लगा है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 2100 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा बेहतर मूवी ओर गेमिंग व्यू के लिए 1080 x 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन के साथ Always-on display मिल जाती है। इतने सारे फीचर में यह एक प्रीमियम फोन हो जाता है।

processor

अब बात redmi note 14 5G को चलाने वाले प्रोसेसर ओर सॉफ्टवेयर की करें तो यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर वर्क करता है। जिसमें हाइपर ओस का ऑपरेटिंग सिस्टम ओर Mediatek Dimensity 7025 Ultra (6 nm) का चिपसेट मिलता है। जो मोबाइल में गेम खेलते समय स्मूथ ओर लेग फ्री एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा octa core का सीपीयू भी मिलता है।

Ram & Memory

redmi note 14 5G mobile में अनेक रैम ओर स्टोरेज विकल्प देखने को मिल जाते है। इसमें 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM UFS 2.2 की स्पीड ओर एक्स्ट्रा कार्ड स्लॉट भी डालने की सुविधा दी गई है।

Camera

Redmi इस नए मोबाइल फोन की कैमरा की बात करते हैं तो कैमरा बहुत ही बढ़िया दिया गया है इस मोबाइल फोन में जो कैमरा दिया गया है वह बहुत ही जबरदस्त और तगड़ा कैमरा है इस फोन की कैमरा डीएसएलआर जैसा दिया गया है। इसके 50 MP का प्राइमरी कैमरा जिसमें OIS सपोर्ट के साथ फ्लैश लाइट ओर hdr ओर panorama जैसे फीचर दिए गए है। इसके फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो यह ओर भी तगड़ा है। 16 mp ke sensor के साथ आता है। यह कैमरा hd क्वालिटी me फोटो ओर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

सिर्फ़ ₹9,999 रुपए में लॉन्च होगा Realme का 5G फ़ोन, 8 GB रैम, 6000 mAh की बैटरी के साथ 50 Mp का dslr कैमरा क्वालिटी

Battery & charger

Redmi Note 14 5G mobile में पावर ओर लंबे समय तक उपयोग के लिए बड़ी ओर high एफिशिएंसी बाली 5110 mah की ज्यादा पावर बाली बैटरी लगाई है। इस बैटरी से 2 दिन का बैटरी बैकअप लिया जा सकता है। गेमिंग के लिए यह बैटरी 5 से 6 घंटे का बैकअप दे देती है। इतना ही नहीं मोबाइल को चार्ज करने के लिए 45w का फास्ट वायर्ड चार्जर भी साथ में दिया गया है। जो मोबाइल को फास्ट चार्ज कर है।

colour

रेडमी के इस मोहिले में e colour विकल्प मिलते है। जिसमें है ब्लैक, व्हाइट ओर ग्रीन

Redmi Note 14 5G Price

redmi note 14 5G mobile की कीमत बाजार में 12,999 रुपए है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इस पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 2000 रुपए का डिस्काउंट ओर ऑफर मिल जायेगा। जिसमें इसकी कीमत 10,999 रुपए की कीमत में मिल जायेगा।

सिर्फ़ ₹9,999 रुपए में लॉन्च होगा Realme का 5G फ़ोन, 8 GB रैम, 6000 mAh की बैटरी के साथ 50 Mp का dslr कैमरा क्वालिटी

Join WhatsApp

Join Now

Nitin Vishwakarma

Leave a Comment