मिडिल क्लास लोगों के लिए 400cc इंजन के साथ Triumph लाया बजट सेगमेंट ओर भौकाल फीचर की धांसू बाइक, hunter को दे रही टक्कर

By deepesh

Published on:

Triumph Speed T4

Join WhatsApp

Join Now

Triumph Speed T4 : Triumph ने मार्केट में हंटर 350, हीरो मैवरिक 440 और जावा 42FJ बाइक को टक्कर देने के लिए speed t4 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह भारत की सबसे कम कीमत के अंदर आने बाली 400cc बाइक है। इसका उद्देश्य मिडिल क्लास लोगों के लिए प्रीमियम बाइक को उपलब्ध कराना। अगर आप एक बजट सेगमेंट में आने बाली प्रीमियम फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन ओर धाकड़ इंजन बाली बाइक खरीदना चाहते है तो ट्रायंफ speed t4 एक बेस्ट विकल्प हो सकती है।

Triumph Speed T4 के बेहतरीन फीचर्स ओर आकर्षक डिजाइन

सिर्फ़ ₹6,999 रुपए में लॉन्च हुआ Realme का धाकड़ 5G फ़ोन, मिलेगा 8 gb रैम 256 gb मेमोरी ओर 6000 mah की बैटरी

दोस्तो ट्रायंफ की यह बाइक मार्केट ने उपलब्ध सभी प्रीमियम ओर स्टाइलिश बाइक की तुलना में सबसे कम कीमत ओर स्टाइलिश लुक में उपलब्ध है। इस बाइक का डिजाइन रॉयल एनफील्ड की बाइक से लाख गुना स्टाइलिश ओर सुंदर है। इसका डिजाइन क्लासिक ओर काफी साफ सुथरा है। इसमें गोल led हैडलाइट बढ़िया ग्राफिक्स और लग्जरी कलर ऑप्शन दिया है।

Triumph Speed T4 बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसके मीटर कंसोल में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल ओडोमीटर ओर ट्रिपमीटर मिलते है। गियर इंडिकेटर, पेट्रोल इंडिकेटर, ओर Drls लाइट के साथ फुली led लाइटिंग सेटअप दिया है। जो रात के समय काफी विजिबिलिटी प्रदान करत है। इसके साथ साथ एलॉय, व्हील, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल ओर अनेक उपयोगी फीचर भी दिए हैं। फीचर्स के मामले में यह बाइक काफी बढ़िया ओर एडवांस टेक्नोलॉजी बाली होने बाली है।

Triumph Speed T4 का इंजन परफॉर्मेंस

इंजिन ओर परफॉर्मेंस के लिए बाइक में तगड़ा परफॉर्मेंस बाला इंजन दिया है। यह बाइक अपने दमदार परफॉर्मेंस इंजन से रॉयल एनफील्ड हंटर, जावा 42 बूबर जैसी धाकड़ बाइक को टक्कर देती है।Triumph Speed T4 बाइक में 399cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है, लेकिन यह 7000rpm पर 30.6bhp और 5000rpm पर 36Nm की कम पावर देता है। कंपनी का दावा है कि 85 प्रतिशत टॉर्क 2500rpm पर उपलब्ध है। इस मोटर को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अगर आप सस्ती कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस बाइक प्लान कर रहे है तो ट्रायंफ बाइक काफी अच्छा विकल्प होगा।

माइलेज के बारे में अगर बात करें तो बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 35 km की दूरी तय कर लेती है। जो कि 400 सीसी इंजन के हिसाब से काफी अच्छा परफॉर्मेंस है।

Triumph Speed T4 की बजट कीमत ओर डाउनपेमेंट

ट्रायम्फ स्पीड टी4 एक ऐसी बाइक है जो केवल 1 वैरिएंट और 3 रंगों में लॉन्च हुई है। ट्रायम्फ स्पीड टी4 में 398.15cc BS6 इंजन लगा है जो 30.6 bhp की पावर और 36 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, ट्रायम्फ स्पीड टी4 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस स्पीड टी4 बाइक का वजन 180 किलोग्राम है। इतने सारे एडवांस फीचर ओर बेहतर परफॉर्मेंस के साथ यह बाइक केबल ₹2.17 लाख रुपए की ex showroom कीमत में लॉन्च हुई है।

अगर आप बाइक को लेना चाहते है तो 50,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके उठा सकते है। इसके बाद 7,556 रुपए की मंथली किश्त भरकर बकाया लोन को चुका सकते है।

नोट ; यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है। इसमें कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में zerokhabar.in की कोई जवाबदेही नहीं होगी।

प्रीमियम फीचर्स ओर स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने Yamaha Mt 15 बाइक आ गई अब 1.75 लाख की कीमत में

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment