सिर्फ़ ₹9,999 में Moto G35 5G : 50 MP कैमरा 256 GB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, यहां से ले ऑफर का लाभ

By Nitin Vishwakarma

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Moto G35 5G : दोस्तो यदि आप एक बजट रेंज में आने वाले 5g phone की तलाश में है, तो मोटो ने अपने moto G35 5G मोबाईल को भारत के लोगों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई सारे एडवांस फीचर ओर काफी ज्यादा मेमोरी का ऑप्शन मिल जाता है। इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। जिससे हर कोई इस फोन को खरीद सके। इस मोबाइल में 50mp का dslr कैमरा क्वालिटी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते है इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में

Moto G35 5G Specifications

Display

moto के इस 5g mobile में पुराने बर्जन मोबाइल के मुकाबले काफी बड़ी ओर वेस्ट क्वालिटी डिस्प्ले दी गई है। Moto G35 5G mobile में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई। इसमें 120 hz की refresh रेट ओर Fhd+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है। इतने कम बजट में इतने सारे फीचर्स मिलने एक बड़ी बात है। जो मोटो के इस मोबाइल को ख़ास बनाती है।

Realme GT 7 Pro ; तगड़े प्रोसेसर, 12GB रैम ओर ओलेड डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, प्रीमियम फ़ोन पर 4,000 रुपए का डिस्काउंट

Processor

Moto G35 5g मोबाइल को स्मूथ तरीके से चालने ओर बेहतरीन गेमिंग के लिए Unisoc T760 SoC का चिपसेट मिलता है। जो इस मोबाइल को high परफॉर्मेंस देता है। साथ ने 4 जीबी की रैम भी मिल जाती है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर वर्क करता है। जिसमें 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देखने को मिलेंगे। यह मोबाइल आपको एक बेस्ट परफॉर्मेंस देगा।

Camera

अब बात इस मोबाइल के कैमरे की की जाए तो यह कम कीमत में शानदार फोटो ओर वीडियो रिकॉर्ड करने वाले कैमरे मिल जाते है। यह मोबाइल डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50 mp का मैन कैमरा ओर 8mp का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। इसमें एक फ्लैश लाइट भी लगी हुई है। यह फोन अंधेरे में भी बढ़िया फोटो ले सकता है।

Moto G35 5g mobile
Moto G35 5g

Moto G35 5G मोबाईल के सामने की तरफ 16 mp का फ्रंट कैमरा दिया है। इसकी मदद से hd में सेल्फी ओर video काल कर सकते है। अगर आप इस मोबाइल को कैमरे के उपयोग के लिए खरीदना चाहते है तो यह बढ़िया विकल्प जो सकता है।

रैम g स्टोरेज

यह मोबाइल 2 अलग अलग रैम ओर स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। इसमें 4 gb रेम ओर 64 जीबी मेमोरी के साथ 6 gb रेम ओर 128 जीबी मेमोरी का ऑप्शन ग्राहकों को दिया है। जिसमें ने अपनी सुविधा ओर उपयोग अनुसार इस खरीद sakt है। इस मेमोरी में आप वीडियो ओर फोटो को स्टोर करके रख सकते है। इसमें मेमोरी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को अपग्रेड भी करने का ऑप्शन दिया जाता है।

Moto G35 5G battery

moto के इस 5g मोबाइल को लंबे समय तक पावर देने के लिए काफी बड़ी बैटरी दी गई है। जो मोबाइल को लगभग 2 दिन तक बिना चार्ज किए। हुए चलाने में मदद करेगी। फोन में 5000 mah की बैटरी दी है। इसके साथ बैटरी को चार्ज करने के लिए 20 w का वायर्ड चार्जर भी मिलता है। जो मोबाइल को कम समय से चार्ज कर देत है।

कलर की बात करें तो मोटो G35 5G फ्लिपकार्ट के माध्यम से काले, हरे और लाल रंगों में उपलब्ध होगा। यह एक प्रीमियम ओर स्टाइलिश लुक बाला फोन है।

Moto G35 5G कीमत

मोटो केe इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो यह भारत में 10,000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ है। जो भी व्यक्ति शानदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन के साथ कम कीमत में बढ़िया मोबाइल खरीदना चाहते हैं यह मोबाइल उनकी सारी जरूरतों को पूरा कर देगा।

सिर्फ़ ₹3400 की मंथली EMI पर घर लाए bajaj Pulsar 125 बाइक, नई बाईक के फीचर्स देखिए

Join WhatsApp

Join Now

Nitin Vishwakarma

Leave a Comment