New Yamaha FZ-X : दोस्तो यदि आप प्रीमियम ओर सपोर्ट बाइक के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बेहद अच्छी होने बाली है। यामाहा की तरफ से लॉन्च की गई yamaha fz-x बाइक एक रेट्रो डिजाइन के साथ स्ट्रीट बाइक है। इस बाइक को यदि आप खरीदना चाहते है तो केबल ₹3000 की मंथली emi पर घर ले जा सकते है। इस बाइक में 155सीसी का धाकड़ ईंजन, स्टाइलिश लोक जो लड़कियों को दीवाना बना देगा।
अगर आप कॉलेज आने-जाने के लिए अपने लिए एक स्टाइलिश ओर प्रीमियम गाड़ी खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको पावरफुल परफॉर्मेंस, एडवांस Feature मिले वो भी कम कीमत में, तो ऐसे में यामाहा की तरफ से आने बाली yamaha fz-x गाड़ी आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
New Yamaha FZ-X के आकर्षक डिजाइन & फीचर्स
सिर्फ़ ₹3400 की मंथली EMI पर घर लाए bajaj Pulsar 125 बाइक, नई बाईक के फीचर्स देखिए
स्टाइलिंग के मामले में yamaha fz-x मोटरसाइकिल में आगे की तरफ गोल हेडलाइट, लंबा हैंडलबार, इंजन काउल, कवर के लिए टक और रोल पैटर्न वाली स्टेप-अप सीट और पीछे की तरफ ग्रैब रेल शामिल है। बाइक में चौड़े टायर इसे एक रेट्रो लुक देते है।
अब बात फीचर की की जाए तो यामाहा अपनी बाईकों में भर भर के एडवांस फीचर देती है। जिससे राइडिंग को आसान जो सुविधापूर्ण बनाया जा सके। इस बाइक LED DRL के साथ LED हेडलाइट, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जर और पीछे की तरफ स्लीक LED टेललाइट शामिल हैं। जो इसके लुक में चार चांद लगा देते है। इसके सुरक्षा सुविधा में सिंगल-चैनल ABS और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन शामिल हैं। इसमें FZ-S और R15 V4 जैसा ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है। इसके साथ डिस्क ब्रेक बाइक को जल्दी रोकने में सक्षम हैं।
New Yamaha FZ-X धाकड़ ईंजन
अब दोस्तो बात अगर इस दमदार गाड़ी में मिलने वाले दमदार परफॉर्मेंस इंजन की बात करें तो इसमें ज़्यादा पावर के साथ बढ़िया माइलेज इंजन लगाया गया है। बाइक को पावर देने के लिए Yamaha FZ-X में FZ FI रेंज वाला 149cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन 7,250rpm पर 12.2bhp की पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। अगर आप बाइक को परफॉर्मेंस ओर पावर के लिए खरीदना चाहते है तो यह एक बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक साबित होगी।
अब बात माइलेज की आती है तो सभी लोग इसके माइलेज को जरूर चेक करते है। लेकिन यामाहा कंपनी इस बात पर जोर देती है कि यामाहा की हर बाइक से काफी जायदा माइलेज देखने को मिलता है। Yamaha की fz बाइक से 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है।
New Yamaha FZ-X प्राइस
आज के समय में हर एक शानदार परफॉर्मेंस बाली बाइक सभी लोग खरीदना चाहते है। लेकिन जब बात कीमत की आती है तो इस बाइक को मार्केट ने काफी सस्ते दामों में उपलब्ध कराया गया है। इसकी ऑन रोड कीमत ₹ 1,56,131 रुपए तय की गई है। जो कि बुलेट ओर पल्सर की बाईकों से काफी कम है।
यदि यदि इतनी भी कीमत में इसे नहीं खरीद पाते तो टेंशन की बात नहीं है। इस बाइक को फाइनेंस के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको केबल 50000 रुपए की डाउनपेमेंट करनी होगी। ओर इसे घर ले जा सकते है। बाकी बकाया राशि का लोन दिया जाएगा, जिसे 3,000 रुपए की मंथली किश्त पर 3 साल में चुकाना होगा।
Note : यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है। इसमें कोई गड़बड़ी या गलत जानकारी होने पर zerokhabar.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
महंगी गाड़ियों के फीचर अब Hero Splendor Xtec बाइक में, 73 km के माइलेज के साथ जानिए नई कीमत
सिर्फ़ ₹3400 की मंथली EMI पर घर लाए bajaj Pulsar 125 बाइक, नई बाईक के फीचर्स देखिए