102 km की तगड़ी रेंज ओर 80 km की टॉप स्पीड में Ola की रबड़ी बना देगी, Activa Electric स्कूटर, जाने लॉन्च तारीख

By deepesh

Published on:

Activa Electric

Join WhatsApp

Join Now

Activa Electric : दोस्तों एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का आपको लंबे समय से इंतजार था। आखिरकार वह भरता के लॉन्च होने बाला है। इसमें 102 km की तगड़ी रेंज ओर साथ में 80kmph की टॉप स्पीड ओर बहुत सारे एडवांस फीचर दिए गए है। होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें activa QC1 ओर Activa e दो मॉडल लॉन्च किए है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी सिंपल और स्लैक है। जो आपको एक क्लासिक स्टाइल में बेहतरीन लोक देगा। आइए जानते है इन स्कूटरों के फीचर के कीमत की सारी जानकारी बिस्तर से…

Activa Electric में मिलेंगे आपको धांसू फीचर

दोस्त इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें आपको मिलते है। बढ़िया ओर एडवांस टेक्नोलॉजी वाले प्रीमियम फीचर्स जो इस बाइक को काफी उपयोगी साबित होंगे। फीचर की बात करें तो एक्टिवा ई स्कूटर में सात इंच की बड़ी टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जिसमें होंडा रोडसिंक डुओ स्मार्टफोन एप्लीकेशन द्वारा कई कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इस स्क्रीन में नेविगेशन की सुविधा दी है ,जिसे हैडलबार पर रखे गए टॉगल स्विच के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें दिन और रात के मोड भी दिए गए हैं। होंडा के एच-स्मार्ट प्रमुख फीचर भी इसमें शामिल हैं, जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट शामिल हैं।

Activa Electric बैटरी और रेंज

Activa Electric

एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5kWh स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है जिसमें 2 बैटरी मिलती है। इन दोनों बैटरी को चार्ज पर 102 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करते हैं। इन बैटरियों को होंडा मोबाइल पावर पैक ई नाम दिया है जिन्हें होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा विकसित और रखरखाव किया जाता है।

Activa Electric पॉवर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो गई बैटरियों ओर मोटर से मिलने वाले पावर की बात करें तो बैटरियाँ 6kW की परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती हैं जो 22Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसमें तीन राइडिंग मोड शामिल हैं – इको , स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड मिल जाते है। स्पोर्ट मोड में स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। जो 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्प्रिंग टाइमिंग 7.3 सेकंड में पकड़ लेती है।

Activa Electric स्कूटर क़ीमत

दोस्तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी अभी भी मिली है। लेकिन इसकी अनुमानित कीमत की बात करें तो यह कीमत 1,00,000 से ₹ 1,20,000 के बजट में होगी।

Also Read

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment