Bajaj Pulsar NS160 : दोस्तों अगर आप 2 व्हीलर बाइक खरीदने जा रहे है तो बजाज की पल्सर बाइक को खरीद सकते ही। बजाज आज के समय में बहुत शानदार परफॉर्मेंस ओर स्टाइलिश बाइक लॉन्च कर रही है। हाल ही में बजाज ने Bajaj Pulsar NS160 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। जिसे भारतीय लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बजाज की बाइक कम कीमत में उपलब्ध होती है,जिसमें एडवांस फीचर, पावर फुल इंजन ओर स्मूथ राइडिंग एक ही बाइक में देखने को मिल जाती है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। बाज की पल्सर 160 बाइक के बारे में जानते हैं।
Bajaj Pulsar NS160 features
बजाज पल्सर ns 160 बाइक में अनेक फीचर मिलते है। अगर आप बाइक खरीदने जाते है तो इस बाइक के फीचर एक बार जरूर चेक कर ले, तो इसके फीचर के बार एमे बात की जाए तो इस बाइक में मिलने वाले एडवांस फीचर में Led हैडलाइट और लेड टेल लाइट के साथ Drl लाइट ओर इंडिकेटर दिए गए है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडो मीटर, ओडोमीटर,or टेकोमीटर milte है।
बाइक में एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, स्प्लिट सीट, शानदार हैंडलबार, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग पोर्ट ओर एंटीलॉक्किंग सिस्टम भी बाइक में मिलते है।
बजाज ने पल्सर NS160 को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक से लगाए है। इसके ब्रेक में ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क शामिल हैं।
Bajaj Pulsar NS160 Engine
अब दोस्तों अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बता दें कि Bajaj Pulsar NS160 बाईक में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है यह दमदार इंजन 17.2 पीएस की अधिकतम पावर 9000 rpm पर और 14.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क 7,250 rpm पैदा करने में सक्षम है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन gearbox जुड़ा हुआ है।
Bajaj Pulsar NS160 Mileage
इस बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी टेस्ट के दौरान बाइक से 52 kmpl का माइलेज प्राप्त हुआ है। इस बाइक में एक बार टैंक फुल कराने पर 620 km की रेंज देता है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। पल्सर ns 160 बाइक हाइवे ओर सिटी ट्रैफिक में भी बढ़िया माइलेज निकाल देती है।
Bajaj Pulsar NS160 price
अगर आप आज केसमय में बजट ट्रेन में आने बाली बाइक खरीदना चाहते है तो बजाज पल्सर ns 160 ek बेहतर विकल्प हो सकती है। इस बाइक में दमदार परफॉर्मेंस बाला इंजन, शानदार माइलेज, कंफर्ट के साथ स्टाइलिश डिजाइन भी इस बाइक में देखने को मिल जाती है। इस बाइक कीमत की बात करें तो यह बाइक 1.24 लाख (ex showroom )की किफायती कीमत में अपना बना सकते है।
read more
प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट मे आया Royal Enfield 250cc, देखे कीमत
Pulsar की मुश्किल बढ़ाने लॉन्च हुआ स्टाइलिश डिजाइन वाला Yamaha R15, देखे फीचर्स
Hyundai i20 तक को टक्कर देने, कम कीमत और प्रीमियम लुक के साथ लांच हुई Maruti Baleno कार