hero Crusier 350 : दोस्तों हीरो कंपनी भारत में सबसे जानी मानी कंपनी है। यह कम बजट में धाकड़ बाइक लॉन्च करती है। हीरो बहुत जल्द बजाज की एवेंजर बाइक को टक्कर देने क्रूज़र सेगमेंट की बाइक लॉन्च करने बाली है। अगर आप भी क्रूज़र बाइक पसंद करते है तो इस बाइक को खरीद सकते है। Hero Crusier 350 bike में 350 सीसी का इंजन स्टाइलिश डिजाइन ओर आकर्षक लुक में लोगो को बहुत पसंद आ रही है। बताया जा रहा है कि हीरो कंपनी अपनी इस बाइक को 2025 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसी के साथ में यह बाइक इंजन पावर के साथ माइलेज क्षमता और परफॉर्मेंस में भी सबसे खास होने वाली है।
हीरो की इस बाइक में गजब का डिजाइन में लॉन्च किया जायेगा जैसा कि आप फोटो में देख रहे ही। इसमें गोल लेड लाइट लंबी सीट आरामदायक राइडिंग ओर ऊंचा हैंडलबार जैसी सुविधाएं आपको एक गजब राइडिंग एक्सपीरियंस कराएगी।
hero Crusier 350 बाईक का ईंजन
दोस्तों हीरो कंपनी की इस बाइक में तगड़े परफॉर्मेंस के लिए बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स में 27 ps की पावर जेनरेट करता हैं। हीरो की यह बाइक Crusier सेगमेंट की सबसे अधिक परफॉर्मेंस बाली बाइक हो सकती है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 35 से 40 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। हीरो की यह बाइक माइलेज ओर परफार्मेंस में सबसे खास होने वाली है।
hero Crusier 350 के फीचर्स
दोस्त अगर इंजन की जानकारी के बाद इसके मुख सुविधा की बात करें तो हीरो की यह बाइक में एडवांस फीचर दिए गए है। बाइक में अनेक उपयोगी सुविधाएं ओर बढ़िया फीचर मिलेंगे। इसके डिजिटल स्पीडोमीटर ओडोमीटर or TFT डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले में सर्विस रिमाइंडर, इंडिकेटर लाइट, माइलेज की जानकारी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आदि इसके लाइटिंग फीचर में फुल लेड का प्रयोग किया है। इसमें drl लाइट ओर बढ़िया ब्रेक लैंप इसमें बहुत अच्छा लगता है।
बाइक के सुरक्षा फीचर कि बात करें तो इसमें डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल abs ओर एंटीलॉकिंग ब्रेक सिस्टम जैसी एडवांस तकनीकि दी गई है।
hero Crusier 350 कीमत
कीमत् ओर लॉच को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। यह बाइक 2025 तक लॉन्च हो सकती है। यह बाइक भारतीय मार्केट में Royal Enfield Bullet 350 को टक्कर देगी। रिपोर्ट के अनुसार हीरो द्वारा इस बाइक को 2 से लेकर 3 लाख रुपए के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। दोस्तों अगर आप क्रूज़र बाइक पसंद करते है। तो हीरो की यह बाइक बेस्ट परफॉर्मेंस ओर स्टाइलिश लुक में बेस्ट बाइक होने बाली है। इस बाइक में स्टाइलिश डिजाइन, एडवांस फीचर ओर जबरदस्त माइलेज जैसे सभी फीचर देखे जा सकते हैं।
yamaha Fz-x बाइक 55 km के माइलेज ओर भौकाल फीचर के साथ खरीदे ₹50,000 की कीमत पर
किफायती EMI प्लॉन पर खरीदे 160cc की दमदार इंजन वाली TVS Apache RTR 160 4V, देखे कीमत