Hero Hf Deluxe 2025 मॉडल हुआ लीक, मिल रहे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा सिर्फ ₹57000 रुपए में

By deepesh

Published on:

Hero Hf Deluxe

Join WhatsApp

Join Now

Hero Hf Deluxe 2025 : भारतीय बाजार में हीरो ने धमाकेदार एंट्री की है। हीरो की बाइक सबसे ज्यादा बाइक की बिक्री करती है। हाल ही में हीरो ने hf डील्स बाइक के 2025 मॉडल को लॉन्च किया है। अगर आप भी बढ़िया बढ़िया फीचर ओर बढ़िया लुक्स बाली बाइक देखने जाते है तो बहुत बाइक मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन आप Hero Hf Deluxe बाइक को एक बार जरूर देखे। क्योंकि इस नए मॉडल में बहुत सारे चेंजेस किए है। तो चलिए जानते है इसके नए फीचर कीमत ओर इंजन परफॉर्मेंस के बारे मे।

Hero Hf Deluxe 2025 के नए बदलाब

हीरो की इस नई मॉडल बाइक में बहुत सारे फीचर को अपडेट किया है। इसमें हैडलाइट को शार्प ओर छोटा कर दिया है। जो स्पोर्ट बाइक की डिजाइन देता है। इस बाइक के पैनल ओर ग्राफिक्स में पूरी तरह बदल दिए है। अब बाइक में i3s टेक्नोलॉजी ओर Led लाइट जैसे नए डिजाइन दिया गया है। बाइक में काफी लंबी चौड़ी सीट, ज्यादा पावर पैदा करने बाला इंजन ओर स्प्लेंडर के व्हील लगाए गए है।

Hero Hf Deluxe 2025 के इंजन ओर माइलेज

OMG ! गरीबों के लिए आ गई 90Kmpl के माइलेज बाली TVS Sport 2025 बाईक पहले से सस्ती कीमत ओर एडवांस फीचर में…

हीरो hf deluxe बाईक में इंजन को ज्यादा पावर ओर माइलेज के लिए ट्यून किया गया है। जो पहले से ज्यादा पावरफुल ओर माइलेज देने में सक्षम होगा। बाइक में पावर के लिए 97.2 cc का इंजन दिया है। यह ईंजन 7.91bhp की अधिकतम पावर ओर 8.05Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता हैं। यह बाइक 97 सीसी के इंजन के साथ 65 kmpl तक का बढ़िया मिल आग निकाल कर देती है। अगर आप इस बाइक को सामान्य स्पीड में चलाते है तो इसके माइलेज को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है।

Hero Hf Deluxe 2025 फीचर

हीरो कंपनी ने इस बाइक को मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखकर फीचर जोड़े है। हीरो ने hf deluxe के टॉप वेरिएंट पर आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया है। इसे ‘i3S’ सिस्टम कहा जाता है, यह छोटी-छोटी स्टॉप के दौरान ईंधन बचाने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें साइड स्टैंड सेंसर और इंजन कट-ऑफ भी दिया गया है। इसके अन्य फीचर में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। जिसमें स्पीड ट्रिप ओर फ्यूल गेज की जानकारी इसमें देखी जा सकती है। सुरक्षा फीचर में ड्रम ब्रेक ओर सस्पेंशन में टेलीस्कोप फोर्क ओर रियर में डुअल एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिलते है।

नई कीमत ओर डाउनपेमेंट

दोस्तो हीरो की इस बाइक की कीमत की बात करे तो इसे आम आदमी के उपयोग के लिए बनाया गया है। जिससे हर कोई इस बाइक को अफोर्ड कर सकता है। Hero Hf Deluxe 2025 बाईक को 57,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च कियाही। बाइक की ऑन रोड कीमत 82,000 रुपए है। इस को आप नजदीकी डीलरशिप से खरीद सकते है। बाइक ने फाइनसेटकी सुविधा भी मिलती है। हीरो hf deluxe को 15,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके घर ला सकते है।

Also Read;

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment