Hero Xtreme 125R Price : दोस्तों हीरो की गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। क्योंकि यह शानदार परफॉर्मेंस ओर बढ़िया माइलेज के साथ सुपर स्टाइलिश डिजाइन के साथ bike लॉन्च करती है। हालिया में लॉन्च हुई हीरो xterem 125r की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कंपनी इसकी पूर्ति ही नहीं कर पाई। अगर आप भी इस मोटरसाईकिल को खरीदने का सपना दे रहे है, तो पूरा करने का समय आ गया है। 72 kmpl के माइलेज बाली Hero Xtreme 125R को ले जाए ₹2200 की मंथली Emi पर
Table of Contents
Hero Xtreme 125R के लुक ओर तगड़े फीचर्स
हीरो की इस बाइक के लुक ने सभी को दीवाना बना दिया है। यह बाइक सड़क पर सबका ध्यान खींचती है। हीरो xtreme बाइक का डिजाइन काफी स्पोर्ट बाइक के जैसा है जिसमें एक एयरोडायनेमिक हैडलाइट, मस्कुलर पेट्रोल टैंक, स्प्लिट सीट, एडवांस फीचर ओर ब्लैक कलर बाइक को एक खतरनाक लुक देता हैं।
Bhooth Bangla : का पोस्टर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार & वामिका गब्बी की हॉरर कॉमेडी फिल्म का बेसब्री से इंतजार
Hero xtreme 125R बाइक के फीचर्स भी तगड़े ओर एडवांस लेवल के दिए है. फीचर्स की बात करें तो Xtreme 125R में फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और एक दिलचस्प दिखने वाली LCD स्क्रीन है जो कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इसमें हज़ार्ड लैंप भी हैं और यह डिस्क ब्रेक ABS और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ विकल्प के तौर पर उपलब्ध है। हीरो एक्सट्रीम 125R में आगे की तरफ 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक है। जो खराब सड़को पर काफी झटके कम कर देते है।
ईंजन ओर पावर
हीरो की इस बाइक में ज्यादा पावर ओर परफॉर्मेंस बाला इंजन दिया है। जो पल्सर ओर होंडा की बाइक को सीडी टक्कर देती है। इस बाइक में 125 सीसी का फ्यूल एफिशिएंस इंजन दिया है. जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 11.5bhp की दमदार पावर ओर 10.5 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक को इनिशियल पावर देता है जिससे क्रूस करने में आसानी होती है।
अब बात माइलेज की आती है तो हीरो का सभी बाईकों से जायदा ओर किफायती माइलेज देखने को मिल जाता है। अगर आप स्टाइलिश ओर पावर के साथ साथ अच्छा माइलेज बाइक चाहते है तो hero Xtreme 125R आपकी यह इच्छा भी पूरी कर देगी। इस बाइक में मिलता है 66 km se 72 Kmpl तक का बढ़िया माइलेज।
Hero Xtreme 125R Price
दोस्तों अगर आपका बजट अच्छा है तो आप हीरो की xtreme बाइक को खरीद सकते है। हीरो की यह बाइक 2 वेरिएंट में लॉन्च की गई है। जिसमें शुरुआत वेरिएंट की कीमत 1,11,603 (on road) से शुरू होती हैं। ओर इसके टॉप मॉडल कि कीमत ₹1,15,707 तक जाती है।
Finance plan
अगर आपका बजट इतना नहीं है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हीरो लेकर आया है एक शानदार फाइनेंस प्लान जिसमें आपको यह बाइक ₹2200 की मंथली EMI पर मिल जाएगी। इसके लिए आपको 50,000 रुपए की डाउनपेमेंट जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की अधिक ओर स्पष्ट जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर जानकारी ले लेवे।
Note : हमारे द्वारा दी गई जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की जानकारी पर आधारित है। इसके किसी भी प्रकार की गलती या त्रुटि होने पर zerokhabar.in या इसके किसी भी सदस्य की जिम्मेदारी नहीं होगी।
महंगी गाड़ियों के फीचर अब Hero Splendor Xtec बाइक में, 73 km के माइलेज के साथ जानिए नई कीमत