Honda CB 350 : अगर आपका सपना रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने का है ओर पेसो को तंगी की वजह से खरीद भी पा रहे तो, आज के इस न्यूज में हम लेकर आए है एक ऐसी बाइक जो बुलेट से भी तगड़े इंजन ओर सस्ती कीमत में आती है। इस बाइक का नाम होंडा सीबी 350 बाइक है।
इस बाइक में क्लासिक लुक दमदार परफॉर्मेंस और पावरफुल इंजन के साथ स्मार्ट फीचर मिल जाते है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी। इस बाइक को लेने के बाद रॉयल एनफील्ड का ख्याल दिल से निकल जायेगा। तो चलिए जानते है बाइक में मिलने वाले फीचर इंजन ओर कीमत के बारे में। स्मार्ट फीचर में bullet की जगह लेने लॉन्च हुई Honda CB 350 बाइक
Honda CB 350 के लग्जरी फीचर्स
दोस्तो बाइक लेने से पहले लोग बाइक के फीचर जरूरत देखते है तो इसके फीचर के बारे में बात कर ली जाए, honda cb 350 बाइक में दिए गए luxury फीचर की बात करें तो बाइक में प्रीमियम ओर क्लासिक लुक दिया गया है। जो पहली नजर में अबकी अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। बाइक में एडवांस फीचर के तौर पर गोल सेव में इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ओर फ्यूल गेज इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, ओर गियर पोजीशन लाइट जैसी सुविधाएं इस बाइक ने देखी जा सकती है।
नई डिजाइन ओर दमदार इंजन के साथ TVS Apache RTR 160 4v हुईं लॉन्च
लाइटिंग सुविधा में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप और इसके अलावा इस बाइक की सेफ्टी बढ़ाने के लिए आपको इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है। इसके साथ इस बाइक में आपको ABS सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाता है।
Honda CB 350 बाइक का परफॉर्मेंस
दोस्तो honda cb 350 के परफॉर्मेंस की बात करे तो इसका परफॉर्मेंस ओर इंजन बुलेट 350 के समान ही है। बाइक में दमदार परफॉर्मेंस और पावर के लिए इस बाइक में हमें 348.6 सीसी का फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल इंजन 5000 आरपीएम पर 21.07 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 3000 आरपीएम पर 30 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। मिलेगा भी इस बाइक का बुलेट से ज्यादा देखने को मिलता है। इसका माइलेज 48kmpl कमाल का माइलेज देता हैं।
Honda CB 350 की कीमत
honda केI is बाईक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड की बुलेट से भी कम कीमत में आती है। जो कि आपके लिए Honda CB350 क्रूजर बाइक बेस्ट परफॉर्मेंस ओर स्टाइलिश डिजाइन में बेहतर विकल्प में से एक होने वाली है। कीमत की बात करें तो यह बाइक केवल 2.10 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Brezza और Nexon को मात देने 2025 Skoda Kylaq लग्जरी suv हुई लॉन्च, जाने फीचर
Ktm का क्रेज खत्म करने yamaha Mt-15 लॉन्च हुई बबाल फीचर के साथ, जानिए कीमत