80 Kmpl के माइलेज ओर ग़रीबों के बजट मे honda Shine बाईक आ गई नए फीचर के साथ

By deepesh

Published on:

Honda Shine 100

Join WhatsApp

Join Now

Honda Shine 100 ; 2 व्हीलर बाइक बाने बाली कंपनी honda समय समय पर बढ़िया फीचर और माइलेज बाली बाइक लॉन्च करती रहती हैं। हाल ही में होंडा ने shine 100 बाइक को नए अपडेट के साथ पेश किया है। अगर आप कोई 100 सीसी के अगर बाली सस्ती ओर सुंदर बाइक तलाश रहे हैं तो होंडा शाइन आपकी तलाश पूरी कर सकती है। यह बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ में सबसे खास होने वाली है। कंपनी ने अपनी बाइक के अंदर आधुनिक स्पेसिफिकेशन फीचर का इस्तेमाल किया है। इस बाइक के बारे में एक बार जरूर देखे

Honda Shine 100 Bike features

आज के समय में हर एक बाइक निर्माता कंपनी एक से एक एडवांस फीचर बाइक में दे रही है। होंडा शाइन में भी बढ़िया ओर डेली उपयोग करने के लिएकुछ फीचर दिए है। जिसमें से कुछ की बात करें तो बाइक में Led हैडलाइट, डिस्क ब्रेक, बढ़िया सस्पेंशन, abs सिस्टम, कंफर्टेबल ओर लंबी सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर ओडोमीटर ओर ट्रिपमीटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक में रियल टाइम माइलेज, फ्यूल इंडिकेटर जैसे कई प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। होंडा की यह बाइक डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर और एलइडी लाइटिंग के साथ में देखने को मिल जाती है।

इसे भी देखें – मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद बनी bajaj Pulsar 125cc बाईक, खरीदे सिर्फ ₹15,000 देकर

Honda Shine 100 Engine

Honda Shine 100

होंडा शाइन 100 एक माइलेज बाइक है जो केवल 1 वैरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है। होंडा शाइन 100 में 98.98cc BS6 इंजन दिया है जो 7.28 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का अधिक टॉर्क जेनरेट करता है। फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, honda Shine 100 दोनों पहियों की संयुक्त ब्रेकिंग सुविधा के साथ आता है। इस शाइन 100 बाइक का वजन 99 किलोग्राम है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 9 लीटर है।

बाइक केa माइलेज भी गजब का है। इस बाइक ने r स्पीड गियरबॉक्स मिलते है। जो बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph तक पहुंच जाती हैं। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो होंडा की यह कंप्यूटर बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 65 kmpl का बढ़िया ओर अच्छा माइलेज देती है। बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्क ओर रियर डुअल रियर शोक सस्पेंशन जोड़े है।

Honda Shine 100 price

सस्ते बजट में बेहतर बाइक खरीदने वाले लोगों के लिए honda shine 100 bike सबसे खास होगी। होंडा कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में मात्र ₹ 77,652 की शुरुआती कीमत के साथ में लॉन्च किया है। बताई गई कीमत इस बाइक की ऑन रोड कीमत है। दोस्तो यह बाइक अपने लिए या अपने परिवार के लिए खरीद सकते है। इसका उपयोग सिटी हो या गांव, ऑफरोडिंग या हाइवे सभी जगह बढ़िया परफॉर्मेंस निकाल देती हैं।

Honda shine बाईक 100 cc के इंजन में आने बाली Hero Splendor Plus, TVS Radeon, and the Bajaj Platina जैसी मोटरसाइकिल को टक्कर देने में सक्षम है।

Read More;

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment