Honda Shine 125 : दोस्तों भारतीय बाजार में पल्सर और हीरो बाइक को औकात दिखाने न्यू डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई होंडा shine 125 इस बाईक को भारत में 2024 के नए मॉडल के साथ ने फीचर दिए गए है। साथ में इस बाईक को कम कीमत में गरीबों के बजट में लॉन्च किया गया है। होंडा shine इंडिया में सबसे ज्यादा बाइक की बिक्री करती है। आइए इस बाईक के सभी फीचर जानते है।
Table of Contents
Honda Shine 125 फिचर
दोस्तों होंडा शाइन बाइक में नई टेक्नोलॉजी वाले शंदार और डेली उपयोग में होने बाली फीचर को जोड़ा गया है, जिससे यह बाईक नौजवान युवाओं को काफी पसंद आ रही है। आइए इसके फीचर की संपूर्ण जानकारी विस्तार में जानते है। शाइन फीचर के मामले में काफी सरल है जिसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चारों ओर हैलोजन लाइटिंग और एक साइलेंट स्टार्टर है। इसके बाइक के नए मॉडल में डिजीटल मीटर दिया है, जिसमे सभी जानकारी देखी जा सकेगी। इसके अलावा ब्लुटूथ कनेक्टीविटी की सुबीधा भी मिलती है।
Honda Shine 125 Engine
होंडा की इस बाइक में अधिक पावर और तेज स्पीड में चलाने बालो के लिए एक बेहतरीन बाइक है इस बाईक में दिए गए इंजन की बात की जाय तो 124cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7,500rpm पर 10.59bhp और 5,500rpm पर 11Nm का टॉर्क देता है। यह पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके माइलेज के मामले में यह काफी किफायती साबित होती है यह बाईक 1 लीटर पेट्रोल में 60 km तक का माइलेज देने में सक्षम है।
बीआई में सस्पेंशन के तौर पर आज की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल रियर स्प्रिंग के साथ-साथ दोनों छोर पर 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक में सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रम और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।
DSLR को ईंट का जवाब पत्थर से देने लॉन्च हुआ 300MP का तगड़ा कैमरा वाला Realme का शानदार 5G फोन, देखिए बेहतरीन फीचर्स
Honda Shine 125 कीमत
अगर आप लोगो को एक बहुत जबर्दस्त फीचर धांसू इंजन और किफायती कीमत में बेहद शानदार बाइक लेने की सोच रहे है तो होंडा की शाइन 125 को खरीद सकते हैं, इसकी कीमत की बात करें तो यह बाईक मार्केट में सस्ते बजट और एडवांस फीचर्स में उपलब्ध है इसकी कीमत ₹ 93,461 रुपए से शुरआत होती है।
Honda के तरफ से लॉन्च हुआ गरीबो का BMW, मिलेगा शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स, देखे कीमत
Pulsar का गेम बजाने Hero Dawn 125 बाइक का नया मॉडल हुआ लॉन्च, बस इतनी कीमत