Iqoo z9s Pro 5G mobile; दोस्तों अगर आप प्रीमियम डिजाइन ओर आकर्षक फीचर्स बाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आपको बता iqoo ने एक शानदार ओर स्मूथ परफॉर्मेंस बाला 5g स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन आपके लिए बेस्ट मोबाइल होगा। इसमें 5500 mah की बड़ी बैटरी, 12 gb रैम ओर 50 mp का dslr कैमेरा दिया है। चलिए जानते है इस मोबाइल की कीमत ओर डिस्काउंट के बारे में….
Table of Contents
iqoo z9s Pro 5G के आकर्षक फीचर्स
डिस्प्ले
दोस्तो इसके फीचर्स में सबसे पहले डिस्प्ले ओर क्लाइटी ओर फीचर की बात करें तो iqoo z9s Pro 5g mobile में 6.77 inches की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। जिसमें बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले के साथ 1080×2392 px (FHD+) का रेजोल्यूशन दिया है। इसके साथ स्मूथ गेमिंग ओर रील यह अन्य के लिए 120Hz की रिफ्रेशरेट दी है। यह डिस्प्ले एकदम प्रीमियम ओर तगड़ी है।
बजट सेगमेंट में OnePlus का शानदार फोन होगा लॉन्च, 12GB रैम, 6000 mAh की बैटरी ओर 200mp का कैमरा
कैमरा
iqoo का यह मोबाइल उन लोगों के लिए बिट फोन साबित होगा जो एक बजट रेंज के अन्दर एक शानदार कैमरा फोन चाहते है। इस मोबाइल में फोटोग्राफ के लिए डुअल कैमरा सेटअप फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है। इसके प्राइमरी कैमरा की बात करें तो 50 mp का प्राइमरी वाइड कैमरा दिया है। जो हाइ रेजोल्यूशन में फोटो क्लिक करता है। इतना ही नहीं 8mp का वाइड कैमरा भी मिलता है।
सेल्फी ओर वीडियो कॉल के लिए 16 mp का कैमरा फ्रंट में मिलता है। जो 4k 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
परफॉर्मेंस
बजट सेगमेंट में आने वाले iqoo z9s Pro 5G phone में काफी तगड़ा ओर गेमिंग प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का चिपसेट दिया ही। जो हाइ ग्राफिक्स और तगड़ी से तगड़ी गेम को स्मूथ चला स्काट है। जिसमें 12 जीबी रैम भी मिलती ही।
बैटरी
इस मोबाइल में जो फीचर्स दिए है। वो काफी जायदा पावर कंज्यूम करते है। अतः इस मोबाइल iqoo z9s Pro 5G को पावर देने के लिए 5500 mah की काफी बड़ी बैटरी दी गई है। जिसमें हमे type c चार्जिंग पोर्ट के साथ 80w का फ्लैश चार्जर भी मिल जाता है जो मोबाइल को काफी कम समय में चार्ज करने में मदद करता है।
iqoo z9s Pro 5G कीमत
दोस्तो यह मोबाइल 3 वेरिएंट में आता है। जिसके सभी वेरिएंट की कीमत रैम ओर मेमोरी के साथ बदल जाती है। इसके सबसे सस्ते वेरिएंट 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए, ओर 8 जीबी + 256 जीबी की कीमत 26,999 रुपए ओर 12 जीबी + 256 जीबी की कीमत 28,999 रुपए है। जो कि काफी ज्यादा है।
iqoo z9s Pro 5G के ऑफर ओर डिस्काउंट
इस मोबाइल को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदने पर भारी मात्रा में डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इस मोबाइल पर 2,000 रुपए का इंस्टेट डिस्काउंट मिल जाएगा। ओर अगर इसे क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो इस पर 2000 से ज्यादा का भरी छूट मिल रहा है। इसकी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर चेक करें।
₹9,999 में खरीदे Moto g45 5g मोबाइल, 50 MP कैमरा, 8gb रैम के साथ प्रीमियम डिजाइन