KTM Duke 250 : दोस्तों भारतीय बाजार ने ktm ने अपनी न्यू मॉडल ktm duke 250 Bike को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में एकदम नया कलर, नया डिजाइन ओर ओर एडवांस फीचर्स जोड़े गए है। जो बाइक को आकर्षक लुक देते है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो केबल 50,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके खरीद सकते है। साथ में न्यू मॉडल की इस बाइक पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े…
KTM Duke 250 न्यू डिजाइन ओर आकर्षक फीचर
honda sp 125 नए अवतार में हुई पेश, एडवांस फीचर ओर धाकड़ इंजन में बस इतनी है कीमत
बात करें न्यू मॉडल ड्यूक 250 बाइक के डिजाइन ओर फीचर्स की तो इसमें आकर्षक डिजाइन के एडवांस फीचर दिए गए है। जो कि इस बाइक को आकर्षक ओर प्रीमियम बनाते है। इसके डिजाइन में नए drl लाइट ओर नया कलर दिया है। बाइक में स्टाइलिश बॉडी पैनल ओर बड़े टायर एलॉय व्हील भी मिलते है। इसके फीचर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में काफी तगड़े ओर आधुनिक फीचर मिलते है जैसे LCD डिस्प्ले जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर ओडोमीटर ओर अन्य सभी उपयोगी सुविधाएं देखी जा सकती है। बाइक में टाइप सी पोर्ट ओर blutooth कनेक्ट करने की सुविधा भी दी गई है।
धाकड़ ईंजन ओर परफॉर्मेंस
अगर बात करें इसके इंजन की तो इस्म काफी बड़ा ओर ज्यादा पावर बाला इंजन का उपयोग किया है। इस ktm duke 250 मोटरसाइकिल में लगी ज्यादा हैवी ओर मजबूत इंजन देखने को मिल जात है। KTM ने 250 Duke के इंजन को भी पूरी तरह से नया रूप दिया है। नए अनुकूलित सिलेंडर हेड और गियरबॉक्स तथा बड़े एयरबॉक्स के साथ, 250 Duke को पहले से ज़्यादा शक्तिशाली बनाया गया है। बाइक का 248.7cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन 30.57bhp का पावर 25Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बड़े एयरबॉक्स के परिणामस्वरूप, KTM Duke 250 की टॉप स्पीड भी बढ़ गई है और अब यह आसानी से 140 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसके माइलेज की बात की जाए तो बाइक बड़े इंजन के साथ काफी बढ़िया माइलेज दिया जा रहा है। यह बाइक 32 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
कीमत, डाउनपेमेंट ओर डिस्काउंट
KTM Duke 250 की कीमत की बात करे तो इसे मार्केट में ₹ 2,62,354 की ऑन रोड कीमत में लॉन्च किया गया है। KTM 250 Duke अब साल के अंत में 20,000 रुपये की डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। छूट से पहले इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.62 लाख रुपये थी और अब आपको इसकी कीमत 2.42 लाख रुपये चुकानी होगी।
अब बात इसकी डाउनपेमेंट की करें तो इसको केबल 50,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके खरीदा जा सकता है। बाकी बची राशि को लॉन के रूप में दिया जाएगा। जिसे आपको 3 साल तक 10% इंट्रेस्ट रेट पर 7650 रुपए की मंथली किश्त दे कर चुकाना होगा।
Read more
- honda sp 125 नए अवतार में हुई पेश, एडवांस फीचर ओर धाकड़ इंजन में बस इतनी है कीमत
- नए साल पर Yamaha R15 bike पर दिया जा रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, धांसू फीचर्स ओर स्टाइलिश लुक में लड़कियां हुई दीवानी