Motorola Edge 50 Neo 5G : को मोटो ने भारत में लॉन्च कर दिया है.इसे सस्ती कीमत में Dimensity 7300 चिपसेट, 8जीबी रैम, 256जीबी स्टोरेज, MIL810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड रेटिंग, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसे मिलने बाली कलर से लड़कियों और लडको को काफी पसंद आ रहा है, जो प्रीमियम डिजाइन में लॉन्च हुआ है। आइए इसके सभी डिटेल जानते है।
Table of Contents
moto के इस मोबाइल को 23,999 रुपए की कीमत में उपल्ब्ध कराया गया है। इसमें ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 50 Neo 5G Display
moto के तरफ से आने बाली Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में 6.4 इंच वाइड सुपर hd ltpo डिस्प्ले मिल रहा है। इस स्क्रीन पर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। मोबाइल में पंछ होल कट और बैजल को काफी पतला किया गया है। साथ में MediaTek Dimensity 7300 का तगड़ा परफॉरमेंस बाला शानदार प्रोसेसर मिलता है।
Motorola Edge 50 Neo 5G Camera
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में सोनी LYTIA 700C सेंसर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस जोड़ा गया है.सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 Mp का फ्रंट कैमरा दिया है. इसके साथ 4K में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Motorola Edge 50 Neo Os & Ram
इंतज़ार ख़त्म लॉंच हुआ Yamaha RX100 बाइक का नया और धाँसू मॉडल कम क़ीमत
Edge 50 Neo मोबाइल एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है. जबकि इसकी रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8जीबी की LPDDR4X रैम ओर 256 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
बैटरी और चार्जर
पावर बैकअप के लिए Motorola Edge 50 Neo 5G मोबाइल में 4310mAh की मिल जाती है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 15W वायरलेस चार्जिंग और 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मोबाइल को फास्ट चार्ज कर देता है।
अन्य फीचर
- SIM1: Nano, SIM2: Nano
- 5G Supported in India
- 256 GB internal storage, Non Expandable
- Dust Resistant, Water Resistant
- Gorilla Glass 3 Protection
200MP का लाज़वाब कैमरा और प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च हुआ Poco का कम कीमत वाला 5G फोन, देखिए फीचर्स
Yamaha को लॉन्च किया नए अपडेट के साथ कम कीमत में