Motorola Edge 50 Ultra 5G; 64MP कैमरा IP68 रेटिंग, प्रीमियम 3D कर्व डिजाइन के भारत में लॉन्च,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Edge 50 Ultra 5G; moto कंपनी ने भारत में अपना वुड फिनिश बाला मोटो एज 50 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है. इसमें दमदार फीचर्स और स्नैपड्रेगन 8एस जैन 3 का चिपसेट के साथ आता है,डिवाइस में यूजर्स को AI फीचर, 3D कर्व डिस्प्ले, वुडन फिनिश, सिलिकॉन लेदर बैक पैनल, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, पानी और धूल से सुरक्षा वाली IP68 रेटिंग, स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट जैसे कई फीचर दिए गई हैं. आइए इस मोबाइल के स्पेक्फिकेशन और कीमत की बात करें

यह भी पढ़े – 200MP कैमरा और सस्ते दामों में Redmi Note 13 Pro 5G को यहां से खरीदे

Motorola Edge 50 Ultra 5G price

moto ने इस मोबाइल को 1 स्टोरेज वेरिएंट और 3 कलर के साथ लॉन्च किया है, इसके 12GB रैम और 512जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है. Motorola Edge 50 Ultra के लिए यूजर्स को फॉरेस्ट ग्रे, नार्डिक वुड और पीच फज जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, इस मोबाइल पर अभी ऑफर भी दिया जा रहा हैजिसके तहत 5,000 का डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 49,999 रुपए हो गई है। इस मोबाइल को आप अमेजन या फ्लिपकार्ट पर 24 Jun को खरीद सकते है।

Motorola Edge 50 Ultra
Motorola Edge 50 Ultra 5G price

Motorola Edge 50 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशंस

Display :- moto के इस मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें अब तक की सबसे बेस्ट डिस्प्ले use की गई है. Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच का pOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट के फीचर के साथ 2,712 x 1,220 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1800 nits की हाई ब्राइटनेस के साथ आती है। जो की इस प्राइस प्वाइंट पर बहुत सही है।

Processor :- मोबाइल के हाई परफोर्मेंस और तगड़े गेमिंग exprience के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट 12GB LPDDR5X रैम तथा 512GB UFS 4.0 की स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 3GHz की क्लॉक स्पीड भी दी है।

OS :- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Motorola Edge 50 Ultra 5G एंड्राइड 14 पर आधारित है। और इसमें मोटो का ui सिस्टम भी मौजूद हैं. इसके साथ यूजर्स को 3 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट दिए जाएंगे।

other features :- Motorola Edge 50 Ultra 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कई AI फीचर्स, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, NFC,USB-C v3.1, स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग जैसे ऑप्शन हैं।

यह भी देखे – Moto G85 5G smartphone: दमदार कैमरा और धाकड फीचर्स से इस दिन होगा लॉन्च, कीमत भी कम

Motorola Edge 50 Ultra 5G camera

Motorola Edge 50 Ultra 5G camera

Motorola के इस पावर डिवाइस के camera KO बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50MP का OIS प्रायमरी में कैमरा, 50MP का अल्ट्राबाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा दिया है,जिसके द्वारा 100 आई जूम का काफी शानदार फीचर फोन है,यह मोबाइल फोटोग्राफी के लिए एक तगड़ा और बेहतर विकल्प हो सकता है। इस मोबाइल से 4K 3pfps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। ओर यूएचडी मै 60 fps ka option मिलता है।

Motorola Edge 50 Ultra camera

अगर इस फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें सेल्फी ओर वीडियोकॉल के लिए 50 mp का al पंच होल display कैमरा दिया है। इसके कैमरा में Dual-LED flash, HDR, panorama और प्रो मोड जैसे अनेक फीचर है।

Motorola Edge 50 Ultra 5G बैटरी और चार्जर

मोबाइल को बढ़िया बैकअप और पावर देने के लिए मोटो कंपनी ने इसमें 4500mAh तगड़ी की बैटरी लगाई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 125W फास्ट चार्जिंग, जो मोहिले को 22 मिनिट में फुल चार्ज कर देगा. 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग सपोर्ट भी इस कोबिले में दिया गया है। फीचर तो इस मोबाइल में भर भर के दिए गए है।

Oppo F27 Pro Plus 5G mobile: 64MP कैमरा के साथ मिल रहा सस्ते बजट में

यह मोबाइल अपने दमदार प्रोसेसर से OnePlus 12 और OnePlus 12R जैसे दमदार मोबाइल को कड़ी टक्कर दे रहा है। मोटोरोला ओवरऑल इस प्राइस प्वाइंट पर मिलने बाला एक काफी तगड़ा और दमदार स्मार्टफोन है।

Leave a Comment