75 kmpl के माइलेज में TVS Apache RTR 125 बाईक हुई लॉन्च, जाने क्या है इसके फीचर और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Apache RTR 125 ; आज के इस न्यूज आर्टिकल में हम टीवीएस की तरफ से लॉन्च होने बाली बाइक के बारे में बताने वाले है, टीवीएस बहुत जलद TVS Apache RTR 125 बाइक को शानदार लुक और 125 cc ke दमदार इंजन बाली बाइक को भारतीय बाजार में लाने बाला है, इस बाईक के नए लुक और 75 km ke माइलेज बाला बड़ा इंजन सभी को दीवाना बना रहा है।

आज के इस आर्टिकल में हम TVS Apache RTR 125 के फीचर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं। साथ ही इसके इंजन और माइलेज के बारे में भी हम आपको बताएंगे। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

TVS Apache RTR 125 Engine & माइलेज

TVs 125 के इंजन की बात करे तो इस बाईक में 124.6 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो हाई परफोर्मेंस के साथ 5 स्पीड गियर दिया है। इस बाईक के इंजन से अधिकतम 18HP की पावर के 12.8 nm का टॉर्क जनरेट किया जाता है। जो बाइक को हाई स्पीड में चलाने में मदद करता है। इसके अलावा यह बाईक 110 km Ki टॉप स्पीड तक दौड़ सकती है। Apache RTR 125 बाईक के माइलेज की बात करें तो यह बाईक 75 km का माइलेज देती है। यह यह बाईक 1 लीटर पेट्रोल में 65 km की दूरी तय कर सकती है।

TVS Apache RTR 125 फीचर

TVS Apache RTR 125
Apache RTR 125

अपाचे बाइक में मिलने बाली फीचर की बात की जाए तो इसमें सुपर और रोज उपयोग होने वाले शानदार फीचर मिलेंगे , इसमें राइडिंग के दौरान स्पीड, और फ्यूल के अलावा माइलेज की जानकारी देखने के लिए एलसीडी स्क्रीन डिस्प्ले कंसोल मिलेगा। बाइक में मोबाइल से कनेक्ट करने की सुविधा, जिससे मोबाइल के एसएमएस और कॉल अलर्ट बाइक की स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। इसमें एलईडी लाइट वाले हैडलाइट और टेल लाइट और साइड इंडिकेटर मिलेंगे।

अपाचे बाइक की कीमत

TVS कंपनी ने इस बाईक के लॉन्च की ऑफिशल तारीख नही बताई है, लेकिन इसे 2024 के अंत तक मार्केट में सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है। अगर बात करें भारतीय बाजार में इस दमदार बाइक की कीमत तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि कंपनी ने इसे 1.11 लाख रुपए ऑन रोड कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.31 लाख रुपए तक जाती है।

Read more

कातिलाना लुक और 65km के माइलेज में hero passion plus फीचर में खास, जानिए कीमत

अपाचे की धज्जियां उड़ाने नए लुक में आ गई Pulsar 125 2024 बाईक, देखिए प्रीमियम फीचर्स

Leave a Comment