honda SP125 2024 bike ; भारत में 2 व्हीलर का मार्केट काफी फैलता जा रहा है, इसी बीच होंडा ने अपनी बाइक की बढ़ती बिक्री और प्रिसिद्धता को बरकरार रखने के लिए एक और धाकड लुक और बबाल फीचर में Honda SP 125 Bike को लॉन्च करने जा रही है. यह बाईक 125 सेंगमेनेट की सबसे बेहतर प्रदर्शन बाली बाइक हो सकती है, जो पल्सर और राइडर जेसी बाइक से सीधे मुकाबला करेगी। होंडा लॉन्च करने जा रही है Honda SP 125 बाईक, मिलेंगे बबाल फीचर्स जानिए कीमत
Table of Contents
New Honda SP125 के सुपर फीचर
दोस्तो सबसे पहले बात इसके फीचर की की जाए तो होंडा की आने बाली इस sp 125 बाइक में सुपर फीचर मिलेंगे. तो इस बाईक में फुल्ली डिजिटल मीटर कंसोल दिया है, जो की अब आने बाली बाइक में आम बात हो गई है। इसके अलावा led headlight और टेललाइट के साथ हेलोजन टर्न सिग्नल लाइट, क्लॉक, के साथ ब्लुटूथ कनेक्टीविटी भी मिल सकती है. इसके साथ डिस्क ब्रेक, सिंगल सीट, इंजन ऑन ऑफ स्विच, और राइडिंग मोड भी दिए जाएंगे।
New Honda SP125 का दमदार इंजन
दोस्तो आने बाली होंडा की इस बाइक में माइलेज और ताकतवर बनने के लिए काफी बड़ा इंजन मिलता है, जो अन्य बाइक से काफी पावरफुल और गजब का परफॉमेंस देगा। इस बाईक में 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कुल इंजन मिलेगा जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट होगा। यह इंजन काफी जायदा पावर जैनरेट करता है, इसके माइलेज की बात करें तो यह 65 kmpl का धाकड माइलेज भी मिल जाता है।
आरामदायक सवारी और सुरक्षा फीचर
बम्पर ऑफर, सिर्फ ₹5800 की किफायती कीमत पर घर लाए 87km की शानदार रेंज देने वाली Hero Electric Flash LX, जल्दी करे
Honda SP 125 बाईक में आरामदायक सवारी के लिए एक कंफर्टेबल सिंगल सीट मिलती है, साथ में खराब रास्तों में कंफर्ट के लिए आगे और पीछे बेहतर सस्पेंशन मिलते है। इसके अलावा बाइक में सुरक्षा के फीचर की बात करें तो इसमें ब्रेकिंग के लिए आज डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक लगा है।
Honda SP125 कीमत
यदि आज के समय में आप ज्यादा माइलेज स्मार्ट लुक और एडवांस फीचर्स वाली बाइक किफायती कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो भारतीय बाजार में उपलब्ध New Honda SP 125 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाली है।अगर बात करें honda sp 125 बाइक की कीमत की तो यह मार्केट मे बजट सेंगनमेट में आने बाली शानदार बाइक होने बाली है, यदि आप एक शानदार फीचर और स्टाइलिश लुक के साथ दमदार इंजन बाली बाइक खरीदना चाहते है तो यह बेस्ट बाइक होने बाली है, जिसे केबल 95,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी पढ़े
TVS की इस शानदार Apache RTR 160 4V का नया मॉडल हुआ लॉन्च, मां को आयेगी पसंद
12,999 रूपए की कीमत में लॉन्च हुआ OPPO K12x 5G मोबाइल 8GB रैम ओर 5,100 mAh की बड़ी बैटरी
स्पोर्ट बाइक की डिजाइन में आ गई New Bajaj Pulsar N160 बाइक, 60 के माइलेज में सस्ती कीमत