75 kmpl का माइलेज,5000 की छूट में खरीदे new Pulsar N150 बाईक, जाने कीमत

By deepesh

Published on:

new Pulsar N150

Join WhatsApp

Join Now

new Pulsar N150 : बजाज कंपनी ग्राहकों के लिए नई नई बाइक लॉन्च करती रहती है। जो ग्राहकों को काफी पसंद आती है। इस बाइक में 150 cc का बड़ा इंजन ओर 75 kmpl का शानदार माइलेज मिलता है। सुविधाओं में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ओर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। अगर आप बाइक को खरीदना चाहते है, तो फेस्टिवल सीजन में बाइक का 5,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इसकी संपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

new Pulsar N150 के तगड़ी सुविधाएं

पल्सर की इस बाइकe के फीचर ओर सुविधाओं की बात करें तो इसको बेस्ट बनाने के लिए अनेक बढ़िया फीचर मिल जाते हैं। बाइक ने 150 cc सेगमेंट की सबसे तेज हैडलाइट, एक drl लाइट, ओर बाइक को फुल डिजिटल बनने के लिए LCD डिस्प्ले बाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओर अनेक सारी सुविधाएं दी गई है। बाइक में शानदार सस्पेंशन जो खराब रास्तों पर राइडिंग को स्मूथ ओर आरामदायक बनाते है। इसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ओर यूएसबी टाइप पोर्ट मोबाइल को चार्ज करने के लिए दिया गया है।

new Pulsar N150

बजाज ने N150 को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर सस्पेंशन से लैस किया है। इसमें 17 इंच के पहियों पर 260mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा, सुरक्षा सुविधाओं में सिंगल-चैनल ABS और साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर शामिल हैं।

new Pulsar N150 फ्यूल एफिशिएंस इंजन

नई Pulsar N150 में 149.6cc सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह 8,500rpm पर 14.5bhp और 6,000rpm पर 13.5Nm की पावर उत्पन्न करता है। बाइक के इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पल्सर N150, पल्सर P150 जितना ही पावर और टॉर्क देता है। यह बाइक परफॉर्मेंस के साथ साथ माइलेज भी काफी अच्छा देती है। इसके माइलेज की बात करें तो 50 से 60 kmpl का शानदार माइलेज दिया गया है।

Pulsar N150 on road कीमत

यह बाइक भारतीय बाजार में 150 सीसी के दमदार इंजन के साथ आने बाली स्ट्रीट बाइक है। इसे ₹1.24 लाख की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। लेकिन बात इसकी ऑन रोड कीमत कि करें तो यह ₹1.50 लाख में खरीदा जा सकता है। फेस्टिवल ऑफ़र में ₹5,000 का डिस्काउंट भी बाइक पर दिया जा रहा है

यह भी पढ़ें;

छठ पर्व के शुभ अवसर पर सस्ती कीमत पर घर लाएं Royal Enfield Meteor 350, देखिए फीचर्स

स्टाइलिश डिजाइन और 112km की शानदार रेंज के साथ खरीदे Bajaj Chetak Electric Scooter, देखे कीमत

लग्जरी फीचर्स और कंटाप लुक के साथ सस्ते दाम पर घर लाए Hero Xtreme 125R, देखे कीमत

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment