New TVS Sport ; दोस्तों अगर आप डेली उपयोग के लिए ज्यादा माइलेज ओर गुड लुकिंग बाइक की तलाश कर रहे है। तो tvs की तरफ से आने बाली tvs स्पोर्ट बाइक आपकी सारी जरूरतों को पूरा करेगी। इस बाइक में मिलता है। 109 सीसी का दमदार माइलेजेबल इंजन, शानदार फीचर ओर गजब का परफॉर्मेंस। अगर आपका बजट कम है तो यह बाइक केबल 15,000 रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते है। इसकी अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
Table of Contents
New TVS Sport ईंजन or माइलेज
TVS Sport एक माइलेज बाइक है जो 2 वेरिएंट और 8 रंगों में उपलब्ध है।new TVS Sport में 109.7cc BS6 इंजन देखने को मिलता है, जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक के आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ, TVS Sport दोनों पहियों के लिए संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस स्पोर्ट बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर है। इसके माइलेज की बात करें तो यह बाइक 85+ kmpl का शानदार माइलेज देती है।
80 kmpl के माइलेज ओर भौकाल लुक में Yamaha RX-100 बाइक की वापिसी
New TVS Sport बढ़िया फीचर
दोस्तो अगर इस बाइक के फीचर के बात कर ली जाए तो बाइक में पुरानी टेक्नोलॉजी वाले फीचर दिए गए है। इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जिसमें फ्यूल इंडिकेटर, टर्न सिग्नल इंडिकेटर, नेविगेशन लाइट, led हैडलाइट or DRL light दी गई है। यह बाइक में दिए गए फीचर इस प्राइसपॉइंट के हिसाबसे सही है। यह फीचर में tvs स्पोर्ट बाइक आपकी डेली लाइफ को आसान बना सकते है।
New TVS Sport सबसे सस्ती क़ीमत
Tvs मीटर्स ने लॉन्च की इस बाइक को काफी सस्ते दामों में लॉन्च किया है। जो मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक है। इसकी कीमत की बात करें तो यह बाइक केबल 71,000 रुपए की ऑन रोड कीमत में लॉन्च किया है। जो 109 सीसी के दमदार इंजन के हिसाब से काफी शानदार बाइक होने बाली है।
डाउनपेमेंट और emi प्लान
दोस्तों अगर आप इस new tvs sport बाइक को खरीदना चाहते है लेकिन पेसो की कमी की वजह से खरीद नहीं पा रहे है तो आपके लिए एक बेस्ट emi प्लान बताने वाले है। जिसमें आपको केबल 15,000 रुपए की डाउनपेमेंट करनी होगी। ओर बाकी बची राशि को 2250 रुपए की मंथली किश्त 2 साल तक जमा करके भर सकते है। ओर अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी tvs डीलरशिप par संपर्क करें।
read more ;
नए अंदाज में लॉन्च हो रही Suzuki Access 125 स्कूटर, नए फीचर्स में इतनी है कीमत
Army MES Recruitment 2024 आर्मी में नौकरी करने का सुनहरा मौका जल्दी करें आवेदन
Honda का साम्राज्य उखाड़ फेंकने आया Yamaha का MT-15 बाइक, देखिए फीचर्स