pulsar 125 और KTM को टक्कर देने लॉन्च होगी Ninja z125 स्पोर्ट बाइक, जानिए कीमत

By deepesh

Published on:

Ninja z125 bike

Join WhatsApp

Join Now

Ninja Z125 bike ; दोस्तों आगर आपको स्पोर्ट बाइक पसंद है, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से आप इन्हे खरीद नहि पाते तो टेंशन लेने की जरूरत नही है। क्योंकि कावासाकी ने गरीबों की इच्छा पूर्ति के लिए 125 सीसी सेंगनमेंट की तगड़ी स्पोर्टी डिजाइन बाली बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है। यह बाईक देखने में काफी तगड़ी और स्टाइलिश लुक बाली है। यह बाईक इंडियन मार्केट में पल्सर 125, KTM 125, और टीवीएस राइडर 125 को कड़ी टक्कर देगी आइए इसके फीचर और कीमत पर चर्चा करते है। pulsar 125 और KTM को टक्कर देने लॉन्च होगी Ninja z125 स्पोर्ट बाइक, जानिए कीमत

Ninja z125 बाईक डिजाइन

निंजा जेड125 बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक और दिल को लुभाने बाला है। निंजा 125 को रियर-सेट फुट पेग्स के साथ फुल-फेयरिंग और आक्रामक राइडिंग पोजीशन मिलती है। दूसरी ओर, Z125, निंजा 125 का स्ट्रीटफाइटर संस्करण है और तुलनात्मक रूप से सीधी सवारी स्थिति प्रदान करता है। लो-स्लंग हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन के कारण Z125 का रुख भी आक्रामक है। इसको खासकर युवाओं के लिए बनाया गया है।

Ninja z125 ईंजन और परफॉमेंस

Ninja z125 bike

निंजा 125 और Z125 125cc, सिंगल-सिलेंडर, वॉटर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 14.8bhp की अधिकातम पावर जैनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। बाइक्स पर सस्पेंशन सेटअप पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक के साथ समान है। इस बीच ब्रेकिंग हार्डवेयर में मानक के रूप में एबीएस के साथ दोनों सिरों पर एक एकल डिस्क ब्रेक कंट्रोल के लिए मिलेगा। इस बाईक के माइलेज की बात करे तो इसमें 50 केएमपीएल का शानदार माइलेज देखने को मिलेगा।

Ninja z125 फीचर और कीमत

निंजा बाइक ने शानदार और आधुनिक फीचर मिल जाते है इसमें सामने और पीछे की तरफ led headlight और टेल लाइट, के साथ डिजिटल मीटर जिसमे स्पीडोमीटर, टेकोमीटर और फ्यूल गेज के साथ टाइम और अन्य जानकारी की सुविधा देखें को मिलेगी। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 1.40 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

दोस्तो अगर आप इस बाईक को खरीदना चाहते है तो आपको थोड़ा wait करना पड़ेगा।

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment