Oppo a78 5G मोबाईल पर 5,000 का डिस्काउंट, 50mp कैमरा और 8GB रैम के साथ आज ही खरीदे

By Ravi Singh

Published on:

Oppo a78 5G

Oppo a78 5G : अगर आप बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ साथ बेस्ट कैमरा और बड़ी बैटरी बैकअप बाला मोबाइल लेने का फैसला किया है तो यह सही समय है मोबाइल लेने का, अमेजन पर फेस्टिवल सेल चल रही है जिसमें सभी मोबाइल पर भरी भरकम छूट दी जा रही है, इसी सेल में oppo a78 5G मोबाईल पर 5,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ में बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते है। आइए इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन ओर कीमत के बारे में बात करें।

Oppo a78 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : oppo a78 5G मोबाईल में बेहतर विजुअल के लिए 6.56 inches की IPS LCD डिस्प्ले दी है, जो 90 Hz की रिफ्रेश रेट ओर 720×1612 px (HD+) रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। सस्ती कीमत के अंदर आने वाले इस फोन में शानदार डिस्प्ले दी है।

प्रॉसेसर: ओप्पो के इस 5g स्मार्टफोन में गेमिंग और स्पीड के लिए MediaTek Dimensity 700 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर मिल जाता है, इसके साथ 8 जीबी की फास्टेस रेम ओर एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

रैम और स्टोरेज: बात इसकी रैम और स्टोरेज की करे तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता हैं। इसके अलावा स्टोरेज बढ़ाने के लिए 1tb external स्टोरेज का स्पोर्ट भी है।

प्राइमरी कैमरा: दोस्तों यदि आप फोटोग्राफी या वीडियो ग्राफी का शौक रखते हैं तो oppo a78 5G मोबाईल में डुअल कैमरा सेटअप फ्लैश लाइट बाला बैक सेटअप दिया है, जिसमें 50mp का मैन कैमरा और 2mp का डेप्थ सेंसर दिया है। इसकी सहायता से फुल hd में video रिकॉर्ड कर सकते हैं।

मात्र ₹8000 में खरीदे Realme का 8GB रैम ओर 100 mp कैमरा बाला धांसू फोन

सेल्फी कैमरा; सेल्फी ओर वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8 mp का वाइड कैमरा दिया गया है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए 5000 mah की बड़ी बैटरी ओर 33 w का फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आता हैं। यह बैटरी 1 से 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से निकाल देती।

Oppo a78 5G प्राइस और ऑफर

ओप्पो के इस मोबाइल की कीमत 18,000 रुपए रखी गई है, लेकिन अमेजन से इस मोबाइल को केबल 13,000 रुपए की लागत में खरीद सकते है, जिसमें 5000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ओर क्रेडिट कार्ड ऑफर का भी लाभ उठा सकते है। इस 5G स्मार्टफोन को आप खरीदते हो और आप इसका पेमेंट करने के लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो तो आपको 10% डिस्काउंट मिल जाएगा।

मात्र ₹8000 में खरीदे Realme का 8GB रैम ओर 100 mp कैमरा बाला धांसू फोन

Ravi Singh

मेरा नाम रवि सिंह है, मैं एक कंटेंट राइटर के तौर पर काम करता हूँ और मुझे लेख लिखना बहुत पसंद है। 4 साल के ब्लॉगिंग अनुभव के साथ मैं हमेशा दूसरों को प्रेरित करने और उन्हें सफल ब्लॉगर बनाने के लिए ज्ञान साझा करने के लिए तैयार रहता हूँ।

Leave a Comment