₹3,000 सस्ता हुआ Oppo F27 Pro+ मोबाईल, 64 mp कैमरा, 67w का चार्जर ओर कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले

By deepesh

Updated on:

Oppo F27 Pro+ 5g

Join WhatsApp

Join Now

Oppo F27 Pro+ 5g mobile : दोस्तो नया साल ओर क्रिसमिस का समय आ गया है। ओर इस सीजन ने हर मोबाइल कंपनिया अपने ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है। तो नए नए ऑफर के डिस्काउंट के साथ मोबाइल सेल करती है। ऐसे ही Oppo ने oppo F27 Pro+ 5g phone पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया है। इस मोबाइल में शानदार फीचर ओर वॉटरप्रूफ जैसे एडवांस फीचर्स दिए है। इसमें 5000 mah की बैटरी, 64 mp का कैमरा ओर 67 w का फास्ट चार्जर जैसे फीचर्स मिलते है। आइए इस मोबाइल के डिस्काउंट ओर फीचर के बारे में जानते है।

Oppo F27 Pro+ 5g फीचर्स

Oppo के इस 5g mobile के फीचर्स में अनेक सारे प्रीमियम ओर स्टाइलिश फीचर्स मिल जाते है। आइए जानते है।

डिस्प्ले

Oppo F27 Pro+ 5g मोबाइल में काफी तगड़ी ओर मजबूत डिस्प्ले दी गई है। इसमें हमें 6.67 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दी गई है। यह डिस्प्ले 1080 x 2412 का रेजोल्यूशन, 120hz रिफ्रेश रेट ओर गोरिल्ला ग्लास t की सुरक्षा ओर 950 नीता की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा

ओप्पो का यह मोबाइल तगड़े कैमरे सेटअप में आता है. जो काफी ज्यादा High क्वालिटी me photo ओर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। अगर आप कैमरे के लिए फोन खरीदना पसंद करते हैं तो oppo F27 mobile बढ़िया विकल्प होगा। इसमें 64 MP, का f/1.7 अपर्चर बाला प्राइमरी वाइड लेंस ओर 8 mp का सेकेंडरी कैमरा दिया अहि। जिसमें hdr, panorama, led flash light के फीचर्स मिलते है।

Oppo F27 Pro+ 5g

फ्रंट कैमरे के तौर पर 8 mp का कैमरा मिलता है। जो 4k में वीडियो ओर उच्च गुणवत्ता के साथ वीडियो कॉल का आनंद लेनें में सहायक होगा। अगर आप यूट्यूब शॉर्ट या रील बनाते हैं. तो ओप्पो का मोबाइल बेहतर विकल्प होगा।

प्रोसेसर & os

Oppo का यह मोबाइल न्यू लॉन्च Android 14, ColorOS 14 पर वर्क करता है। जिसमें ui को कस्टमाइज कर सकते है। इसके साथ मोबाइल को अच्छा परफॉर्मेंस ओर स्मूथ चलाने के लिए Mediatek Dimensity 7050 का तगड़ा परफॉर्मेंस प्रोसेसर चिपसेट मिलता हैं। इसके द्वारा मोबाइल में कोई भी गेम ओर वीडियो एडिटिंग को आसानी से कर सकते है।

रैम ओर स्टोरेज

128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM का विकल्प दिया है। यह रैम ओर मेमोरी काफी फास्ट UFS 3.1 के साथ मिलती है। जो वीडियो या अन्य डेटा को काफी तेजी से शेयर करने में मदद करती है।

Oppo F27 Pro+ 5g battery & other features

oppo का यह 5g फोन काफी तगड़े परफॉर्मेंस देता है.. तगड़े परफॉर्मेंस के लिए बैटरी भी ज्यादा उपयोग होती है। इसके लिए मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी दी है. साथ में यह Charging के लिए 67W का वायर्ड चार्जर भी मिलता है। इसके साथ इस मोबाइल को पॉवरबैंक की तरह उपयोग कर सकते है. मतलब इससे दूसरे फोन को चार्ज काने के लिए रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है।

Oppo F27 Pro+ 5g डिस्काउंट

ओप्पो के इस मोबाइल की कीमत 27,999 रुपए से शुरू होती है। लेकिन अमेजन पर इस मोबाइल पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए आपको यह मोबाइल क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना होगा। ओर आप इस मौके का फायदा उठा सकते है।

₹9,999 में खरीदे Moto g45 5g मोबाइल, 50 MP कैमरा, 8gb रैम के साथ प्रीमियम डिजाइन

iqoo के प्रीमियम फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट… 5500 mAh बैटरी, 12GB रैम और 50 MP का dslr कैमेरा ! आज ही खरीद डाले

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment