Pulsar N150 bike : हमारे देश में आज के समय में यूं तो बहुत सी कंपनी के बाइक मौजूद है, परंतु आजकल के ज्यादातर युवा बजाज की तरफ से हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई bajaj pulsar N150 बाईक को ज्यादा पसंद करते हैं। दरअसल कंपनी के द्वारा pulsar N150 काफी कम कीमत में सपोर्ट लोक दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ लांच किया गया है। यही वजह है कि लोग इस बाइक को ज्यादा पसंद करने लगे हैं चलिए आज मैं आपको इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताता हूं। कॉलेज के लड़कों के लिए Pulsar N150 स्पोर्ट बाइक रहेगी बेस्ट, जाने फीचर ओर माइलेज
Pulsar N150 bike में मिलते है आधुनिक फीचर
सबसे पहले दोस्तों बात अगर फीचर्स की करें तो आपको बता दे की कंपनी के द्वारा एडवांस फीचर्स के तौर पर हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिकमीटर, एलइडी हैडलाइट, एलइडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हमें इस पावरफुल बाइक में देखने को मिल जाती है। सुरक्षा फीचर में सिंगल चैनल abs ओर साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधा दी गई है।
Pulsar N150 bike स्पोर्ट डिजाइन
पल्सर N150 ने अपने डिज़ाइन केi बात करें तो इसके डिजाइन को N160 से उधार लिया है। जो इस बाइक को स्पोर्ट लुक देने है। इसमें सेंटर-सेट LED प्रोजेक्टर लाइट शामिल है जिसके किनारे पर DRLs हैं। पल्सर N150 का कट और क्रीज वाला शार्प-लुकिंग फ्यूल टैंक N160 पर दिखने वाले टैंक जैसा ही दिखता है। बजाज नई पल्सर N150 को तीन रंगों – रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट में पेश करेगी। ओवरऑल यह बाइक खासकर कॉलेज के लडको ओर लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
Pulsar N150 bike का परफॉर्मेंस
बात अगर इंजन और माइलेज की करें तो इस मामले में भी बाइक काफी धाकड़ है, यह ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम है। कंपनी के द्वारा इसमें 149.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 14.5 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 13.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड gearbox दिया गया है जो हाइवे पर स्मूथ राइडिंग का फील देती है। Pulsar N150 bike हमें दमदार परफॉर्मेंस के अलावा 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक की जबरदस्त माइलेज भी मिल जाती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 115 kmph है।
बजाज ने पल्सर N150 बाइक को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर सस्पेंशन दिए है। इसमें 17 इंच के पहियों पर 260mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक को कंट्रोल ओर सुरक्षा के मामले में अन्य बाईकों से काफी अच्छा देखें को मिलता है।
Pulsar N150 bike की इतनी है कीमत
लॉन्च के समय बजाज पल्सर N150 की कीमत 1,17,134 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 4V, सुजुकी जिक्सर और हीरो एक्सट्रीम 160R से है। अब बाइक की ऑन रोड कीमत कि करें तो कीमत ₹1,44,285 तक पहुंच जाती है। यह कीमत लोकेशन के हिसाब से अलग अलग जो सकती है।
- 443cc के इंजन ओर धाकड़ लुक में Royal Enfield Scram 440 लॉन्च होने तो तैयार, जानिए फीचर ओर कीमत
- Jawa को चारों खाने चित करने आ गई Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक,सस्ती कीमत युवकों को कर रही आकर्षित
- 350सीसी के दमदार इंजन ओर एडवांस फीचर में Honda CB 350 बाईक का नया मॉडल
- Yamaha Rx 100 के बारे में सच्चाई जानिए, आखिर कब होगी लॉन्च