rajdoot 350 bike : दोस्तों इस समय नई बाईकों की छोड़ लोग पुरानी बाइक को ज्यादा पसंद आ रही है, इसका कारण है की पुरानी बाइक को नए लुक और धांसू फीचर में लॉन्च की जा रही है। बुलेट को टकार देने के लिए rajdoot 350 बाइक में बड़ा और 350 सीसी का दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बिक मिलने बाली सभी फीचर और कीमत की बात करते है।
Table of Contents
Rajdoot 350 bike design
राजदूत बाइक को 90 के दशक की सबसे ज्यादा प्रिशिद्ध और धाकड बाइक के नाम से जाना जाता है। यह बाईक अब नए डिजाइन के साथ बड़े इंजन और क्रूज़र बाइक की डिजाइन में तैयार किया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक पर राजदूत की 3डी लोगो ग्राफिक्स एकदम नया मॉडल में लॉन्च किया जाएगी।
Rajdoot 350 bike engine
Rajdoot bike के इंजन की बात की जाए तो इसमें अब नए फीचर बाला दमदार इंजन मिलेगा। इस बाईक 350 सीसी के दमदार इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। यह बाईक पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइलसिश होने बाली है जो बुलेट को टकार देगी। इसके माइलेज की बात करे तो यह 25 से 30 km का माइलेज देती है, मतलब इस बाईक को 1 लीटर पेट्रोल से 30 Km तक चलाया जा सकेगा।
Rajdoot 350 bike Features
मात्र ₹8000 में खरीदे Realme का 8GB रैम ओर 100 mp कैमरा बाला धांसू फोन
Rajdoot बाईक के फीचर की बात करें तो इसमें नए जमाने के हिसाब से नए टेक्नोलॉजी बाली एडवांस फीचर मिलते है, इसमें एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,जिसमे स्पीडोमीटर और मोबाइल चार्जिंग के साथ आता है। इसमें हैडलाइट में हेलोजन बल्ब और साथ में Drl हैडलाइट बाइक को एक शानदार लुक देती है। इसमें पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप और टर्न सिंगल इंडिकेटर मिलते है।
इसके सुरक्षा फीचर में बाईक में इंजन on/off स्विच लॉक सेटअप और ब्रेक में दोनो पहियों में ब्रेक के तौर पर डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने मिलती है। बाइक में कंफर्ट और आराम के लिए usd फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन लगे हुए है।
rajdoot 350 bike price
बात दोस्तों कीमत की करें तो आज के समय में यदि आप बजट सेगमेंट में दमदार इंजन एडवांस फीचर्स और आकर्षक क्रूजर लुक वाली बाई के खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए राजदूत की तरफ से आने वाली rajdoot 350 एक अच्छा विकल्प होने वाला है। इसे कीमत की बात करें तो इसे सबके बजट में लॉन्च किया जाएगा इसकी अभी ऑफिशियल कीमत की जानकारी सामने नही आई है।
KTM का मार्केट डाउन करने आ रही यमाहा की स्पोर्ट बाइक, जाने कीमत और फीचर
नए अवतार और चीते जेसी पावर के साथ आ गई TVS की धांसू बाइक, जाने कीमत और फीचर