12GB रैम और 50MP कैमरा वाले Realme P1 Speed मोबाइल को खरीदे ₹6,000 की छूट पर

By Ravi Singh

Published on:

Realme P1 Speed 5G

Realme P1 Speed 5G ; realme के मोबाइल स्टाइलिश लुक, शानदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा के लिए जाने जाते है। Realme के इस मोबाइल की बिल्ड क्वॉलिटी काफी तगड़ी ओर गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिल जाती है। साथ में Realme P1 Speed mobile खासकर प्रोसेसर को लेकर बनाया गया है। इस मोबाइल को गेमिंग और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आता है।

अगर आप एक ऐसे मोबाइल की तलाश कर रहे है जिसमें बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक हर एक चीज बेहतरीन परफॉर्मेंस के सात मिले तो यह Realme P1 Speed मोबाइल को आप खरीद सकते है। जिसमें दिवाली ऑफर के तहत ₹6,000 रुपए का तगड़ा डिस्काउंट मिल जाती हैं। ओर आप पुराना मोबाइल एक्सचेंज करते है तो 11,000 तक प्राइस कम हो जाता है।

Realme P1 Speed 5G Specifications

डिस्प्ले :- इस मोबाइल को 6.67 inches काफी बड़ी Oled डिस्प्ले दी गई है, जिसमें पिक्चर की दमदार क्वॉलिटी आती है। साथ में 120Hz की रिफ्रेश रेट, 2000 nits की हाइ चमक ओर 1800×2400 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।

कैमरा ;- Realme P1 Speed 5G मोबाईल में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा दिए गया है, जिसमें 50 mp का प्राइमरी कैमरा, 2 mp का डेप्थ सेंसर ओर एक ऑक्सीलरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा नाइट में फोटो के लिए Led फ्लैश लाइट काफी ज्यादा रोशनी के साथ मिलती है।

सेल्फी ओर वीडियो कॉल के लिए मोबाइल में फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

Realme P1 Speed 5G

प्रोसेसर ;- realme P1 Speed 5G मोबाईल में लेग फ्री गेमिंग, मल्टीटास्किंग और शानदार परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर लगा हुआ है। जो मोबाइल को काफी तगड़ा बनाता है। यह प्रोसेसर nm टेक्नोलॉजी ओर ऑक्टा कोर सीपीयू पर वर्क करता है।

रेम और स्टोरेज ;- मोबाइल में 8 gb रेम 128 GB मेमोरी और 12gb रैम,256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता हैं। यह मेमोरी काफी ज्यादा फास्ट ufs 3.1 की स्पीड में डाटा को ट्रांसफर कर सकती है।

Realme P1 Speed 5G बैटरी

रियलम का यह मोबाइल काफी ज्यादा हाइ परफॉर्मेंस के सात आता है, जिसके लिए ज्यादा बैटरी पावर की जरूरत पड़ती है। तो मोबाइल को पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W का चार्जर मिलता है जो मोबाइल में 50% चार्ज 30 मिनिट में कर देता है।

Realme P1 Speed 5G Features

फीचर के तौर पर बहुत सारी सुविधाएं दी गई है, इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, इयरफोन जैक, यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ लेटेस्ट वर्जन, स्टीरियो स्पीकर, माइक्रो sd card slot आदि सुविधाएं मिल जाती है।

Realme P1 Speed 5G प्राइस

Realme का यह मोबाइल 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग है, इस मोबाइल के कीमत 20,000 रुपए है, जिस पर festival offer पर 6,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप एक बेहतरीन मोबाइल लेना चाहते है तो इस मोबाइल को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

read more

गरीबों के लिए शानदार मौका yamaha Mt-15 को खरीदे सस्ती कीमत में, जल्दी करे

Ravi Singh

मेरा नाम रवि सिंह है, मैं एक कंटेंट राइटर के तौर पर काम करता हूँ और मुझे लेख लिखना बहुत पसंद है। 4 साल के ब्लॉगिंग अनुभव के साथ मैं हमेशा दूसरों को प्रेरित करने और उन्हें सफल ब्लॉगर बनाने के लिए ज्ञान साझा करने के लिए तैयार रहता हूँ।

Leave a Comment