सिर्फ ₹6,999 में Redmi A3 मोबाईल ko खरीदे, 6GB रेम ओर 256 जीबी का स्टोरेज

By deepesh

Published on:

Redmi A3 Mobile

Join WhatsApp

Join Now

Redmi A3 Mobile : दोस्तो mi कंपनी ने गरीबों के बजट को ध्यान में रखते हुए एक शानदार मोबाइल फोन लॉन्च किया है। इस मोबाइल का नाम redmi A3 Mobile हैं। यह मोबाइल काफी आकर्षक डिजाइन में लड़कियों को खूब पसंद आ रहा है। इस मोबाइल में 6 जीबी रैम, 256 जीबी का स्टोरेज ओर 5000 mah ki बड़ी बैटरी मिल जाती है। अगर आप भी सस्ता, सुंदर ओर टिकाऊ मोबाइल खरीदना चाहते है तो redmi का यह मोबाइल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

redmi A3 Mobile की कीमत की बात करें तो मार्केट से इसे 6,999 रुपए की कीमत में स्क्रीड सकते है। यह मोबाइल शानदार फीचर ओर स्टाइलिश लुक के साथ आपके लिए बेस्ट परफॉर्मेंस मोबाइल हो सकता है।

Redmi A3 Mobile Display

redmi A3 मोबाईल मे क्वालिटी का काफी ध्यान रखा गया है। इस मोबाइल में 6.71 inches की IPS LCD टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट ओर 720 x 1650 pixels के साथ 89% स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो दिया गया है। इसके बैक में सिलिकॉन पॉलिमर लैदर फिनिश ओर स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती हैं।

मेमोरी ओर रैम

redmi A3 Mobile में अनेक रैम ऑप्शन देखने को मिल जाते है। आप अपनी पसंद अनुसार इस मोबाइल को खरीद सकते है। 64GB 2GB RAM, 64GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM, 128GB 3GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM इसके साथ साथ sd card का सपोर्ट भी देखने को मिल जात है।

Redmi A3 Mobile Processor

रेशमी a3 मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें मोबाइल में काफी बढ़िया परफॉर्मेंस बाला प्रोसेसर use किया गया है। मोबाइल में स्मूथ गेमिंग ओर स्क्रोलिंग के लिए Mediatek Helio G36 (12 nm) का तगड़ा प्रोसेसर ओर ऑक्टा कोर का सीपीयू चिपसेट मिलता है। इस मोबाइल में बड़े गेम को लेग फ्री खेल सकता है।

Redmi A3 mobile camera

दोस्तो मोबाइल के कैमरे की बात की जाए तो मोबाइल को फोटोग्राफी के लिए उपयोग कर सकते है। यह काफी शानदार ओर बढ़िया फोटो ले सकता है। मोबाइल में 8 MP का मैंन कैमरा ओर 0.08 mp का auxiliary लेंस मिलता है। यह काफी स्टनिंग फोटो लेटा है। सेल्फी ओर वीडियोकॉल के लिए मोबाइल में 5 mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा redmi A3 Mobile से 1080 की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड, पैनोरमा, or प्रो मोड के साथ फिल्टर का ऑप्शन भी दिया गए है।

बैटरी ओर अन्य फीचर

रेशमी के इस मोबाइल में लंबे बैटरी बैकअप ओर ज्यादा पावर के लिए 5000 mah की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई है। इसके साथ 10 w का फास्ट चार्जर सपोर्ट ओर टाइप सी पोर्ट भी दिया गए है। इसके अन्य फीचर की बात करें तो लाउड स्पीकर, 3.5 mm हैडफोन जैक, NFC, साइड फिंगर प्रिंट सेंसर, gps, ब्लूटूथ ओर अन्य स्मार्ट फीचर भी देखने को मिल जाते है।

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment