Royal Enfield आ गई बड़े इंजन ओर स्टाइलिश डिजाइन के साथ, जानिए कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Classic 350 : रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाईकों में से एक है, इस बाइक को आज का हर एक युवा खरीदना चाहता है। इस बाइक में 350 cc का बड़ा ओर धाकड़ परफॉर्मेंस बाला इंजन का उपयोग किया है, रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के नए मॉडल को नए कलर में बाजार में लॉन्च किया है, इस बाइक को पहले से अधिक दोगुने पावर ओर शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ आती है। बुलेट की कीमत से लेकर इंजन ओर फीचर की सारी डिटेल नीचे दी गई है।

Royal Enfield की क्लासिक बाइक का रुतबा सड़क पर अलग ही जलवे बिखेरता है, यह एक क्रूज बाइक है इसमें एडवांस फीचर के साथ आरामदायक सवारी को बिना थके आसानी से की जा सकती है। Royal Enfield Classic 350 : का 2025 मॉडल हुआ लॉन्च, बड़ा इंजन के साथ बस इतनी है कीमत

नई Royal Enfield Classic 350 क़ीमत

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बाइक है जो धाकड़ लुक ओर शानदार परफॉर्मेंस के साथ आती है, बाइक को रोड पर उतारते ही जलबा बिखेरना शुरू कर देती है। यह बाइक रॉयल सवारी के लिए जानी जाती है, इस बाइक को खरीदने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती हैं।

royal Enfield classic 350 new bike

Royal Enfield ki ऑन रोड कीमत कि बात करें तो यह बाइक डिस्क ब्रेक ओर एलॉय व्हील के साथ आती हैं, जिसकी कीमत साधारण बाइक की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो जाती है। इसकी कीमत ₹ 2,57,137 रुपए के लगभग में तय की गई है।

Royal Enfield Classic 350 ईंजन ओर परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349cc BS6 इंजन है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देता है। जो दमदार प्रदर्शन देती है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस क्लासिक 350 बाइक का वजन 195 किलोग्राम है।

इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है। बाइक के माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 35 से 40 kmpl तक माइलेज देती है। जो कि इस दमदार 350 cc के इंजन के हिसाब से काफी बढ़िया है।

Royal Enfield Classic 350 Features

इस 2025 न्यू मॉडल रॉयल एनफील्ड बाइक में खाश डिजाइन और स्टाइलिश लुक में डिजाइन किया है, जो लोगो को अपनी ओर खींचता है। इसके फीचर की लिस्ट में अनेक फीचर मिल रहे है जैसे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर ओर फ्यूल गेज के साथ सामने की तरफ गोल led लाइट ओर drl लाइट बाइक को काफी ज्यादा स्टाइलिश बना देते है। इसके अलावा कंफर्ट राइडिंग ओर सिटिंग के लिए गैब्रियल रेल, पिलिन फुटरेस्ट, गद्देदार सीट आदि सुविधाएं दी जाती है।

royal Enfield classic 350 features

खूबसूरत बॉडी वर्क के तहत royal Enfield classic 350 में एक क्रैडल-टाइप फ्रेम है, जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है। बाइक के स्टील्थ ब्लैक ऑप्शन में अलॉय व्हील मिलते हैं। ब्रेकिंग कंट्रोल को आगे और पीछे डिस्क ब्रेक जैसे न्यू फिचर मिल जाते है।

royal Enfield classic 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में Jawa 350 ओर Honda H’ness CB350 से है। यह बाइक इस बाइक को टकर देती है।

Read More;-

Leave a Comment