samsung ने नया कम बजट में आने वाला 5g phone लॉन्च किया है। जो लोग ज्यादा रैम बढ़िया प्रोसेसर ओर dslr लाइक कैमरा वाले फोन को सस्ती कीमत में खरीदना चाहते है, उनके लिए सैमसंग का यही 5g मोबाइल अच्छा रहेगा। इस स्मार्टफोन लुक में iphone के समान है। ओर फीचर भी बढ़िया मिलते है. तो चलिए में इस मोबाइल के बारे में सारी जानकारी देने बाला हु।
Samsung ki तरफ से आने वाले इस सस्ते ओर प्रीमियम फोन का नाम samsung galaxy m05 है। इसमें मिलने वाले फीचर ओर सुविधाएं नीचे दी गई है।
samsung galaxy m05 features
डिस्प्ले
iphone का खेल खत्म, आ रहा Samsung का 200 mp कैमरा ओर 16 Gb रैम के साथ धांसू मोबाइल, जाने कीमत ओर फीचर्स
Samsung galaxy m05 मोबाइल में जो डिस्प्ले दी गई है। वो काफी बढ़िया ओर मजबूत दिया है। इसकी जो डिस्प्ले की वो काफी बड़ी 6.7 इंच की hd quality बाली डिस्प्ले है। इसमें 60 hz की रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉल काफी स्मूथ मिलेगा। इसके साथ 720*1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन ओर 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो भी दिया गया है।
Camera
Samsung के मोबाइल काफी बढ़िया फोटो लेने के लिए मशहूर है। इसमें जो कैमरा दिया है वो बहुत लाजबाव ओर hd quality का है। फोन में 50 mp का प्राइमरी कैमरा ओर 2 mp का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें आप 4के में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। जो कि एक अच्छा विकल्प है। अब बात इसके सामने वाले कैमरे की करें तो यह 8 mp का मिलेगा। जो बहुत ही लाजवाब और बेहतरीन एचडी फोटो और वीडियो को रिकॉर्डिंग करता है। कैमरा फीचर में Food,Hyperlapse,Night,Panorama,Photo,Portrait,Pro,Video जैसे एडवांस मोड दिए है।
Os & processor
जब भी मोबाइल देखने जाते है तो सबसे पहले बात प्रोसेसर की आती है तो इसमें बढ़िया गेमिंग ओर शानदार परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक का helio चिपसेट octa core के सीपीयू के साथ दिया है. जिसमें 8 जीबी रैम ओर 1 tb tak का स्टोरेज बड़ा सख्त है। यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ one ui core 6.0 का प्लेटफॉर्म मिलता है। कम बजट में इस फोन में काफी दमदार प्रोफेसर दिया है।
मेमोरी
सैमसंग की तरफ से मेमोरी को और भी लाजवाब दिया जाएगा यार सैमसंग ने इस मोबाइल फोन की जो मेमोरी और रैम दिया है वह बहुत ही बढ़िया और अच्छा है इस फोन की मेमोरी 128GB का मेमोरी दिया है और साथ में 8GB का रैम इस मोबाइल फोन में दिया गया है।
बैटरी
बैटरी की बात करते हैं तो बैटरी बहुत ही जबरदस्त तो बढ़िया बैटरी है सैमसंग के इस 5G नए स्मार्टफोन में जो बैटरी मिलने वाला है वह बैटरी बहुत ही पावरफुल होता है घर बैटरी है जो यह फोन के लिए वरदान होने वाला है यह सैमसंग की बैटरी बहुत ही बैकअप देता है जो 5000mAh का बैटरी है। ओर 25 w का फास्ट चार्जर भी मिल जाता हैं।
samsung galaxy m05 बजट रेंज की कीमत
अगर आप samsung का मोबाइल खरीदने जाते है तो मार्केट में प्रीमियम ओर स्टाइलिश फोन काफी ज्यादा कीमत में मिलते है। लेकिन samsung ने एक बढ़िया ओर एडवांस फीचर बाला सस्ता 5g phone लॉन्च किया है। इस मोबाइल को सिर्फ 6,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते है।
9 हजार रुपए की डाउनपेमेंट में घर ले जाए Yamaha की प्रीमियम बाईक, 55 Kmpl के माइलेज में काट रही बबाल