Tecno POP 9 Mobile ; दोस्तों टेक्नो कंपनी ने मार्केट में अपना नया मोबाइल टेक्नो पॉप 9 4g फोन लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल को काफी कम बजट प्राइस में शानदार प्रोसेसर ओर तगड़ा बैटरी बैकअप दिया है। इसके कैमरा की बात करें तो टेक्नो मोबाइल में dslr क्वालिटी बाला कैमरा भी दिया गया है। तो चलिए इस मोबाइल के फीचर ओर कीमत की बात करते है।
टेक्नो पॉप 9 4जी फोन इंडिया में 6,699 रुपये में लॉन्च हुआ है। शुरुआती सेल में कंपनी इस मोबाइल पर 200 रुपये का डिस्काउंट भी देगी जिसके बाद Tecno POP 9 4G को केवल 6,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नए टेक्नो फोन की सेल 26 नवंबर से अमेजन पर शुरू होगी
Tecno POP 9 Mobile Display
tecno pop 9 4g स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी का डिस्प्ले use किया है, टेक्नो के इस मोबाइल में 6.67 इंच की HD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन ओर 90HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया है। दोस्तो मोबाइल में काफी चमक ओर आउटडोर उपयोग के लिए 480 nits का पीक ब्राइटनेस भी दिया गया है।
Tecno POP 9 Processor
प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें तगड़े परफॉर्मेंस के लिए टेक्नो पॉप 9 इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो जी50 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता। यह प्रोसेसर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इसमें बड़ी ओर high ग्राफिक गेम को स्मूथ तरीके से खेला जा सकता है।
रैम ओर स्टोरेज
Tecno pop 9 4g स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम पर काम करता है। जिसमें 3 gb वर्चुअल रैम ओर 3 जीबी फिजिकल रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। इस मोबाइल को स्मूथ तरीके से चलने में मदद कर है।
मोबाइल में ऐप ओर फोटो, वीडियो को रखने के लिए 64 gb की मेमोरी मिलती है। वहीं मोबाइल यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।
Tecno POP 9 कैमरा
टेक्नो पॉप 9 4g मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 13 mp का प्राइमरी कैमरा दिया है। यह कैमरा एफ/1.8 अपर्चर पर काम करेगा। यह PDAF तकनीक से लैस है तथा इसके साथ एलइडी फ्लैश भी मिलती है। मोबाइल में 1080 की क्वालिटी पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। मोबाइल में पैनोरमा, hd, Pro mode जैसे फीचर भी देखने मिल जाते हैं।
सेल्फी ओर वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8 mp का hd कैमरा पंच होल डिस्प्ले पर दिया है। इसमें भी hd में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Tecno pop 9 Mobile battery
पावर बैकअप के लिए Tecno POP 9 4G स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है।
टेक्नो का यह फोन आईआर ब्लास्टर टेक्नोलॉजी से लैस है। इस तकनीक के चलते मोबाइल के जरिये ही टीवी, एसी तथा रिमोट से चलने वाले अन्य डिवाइस भी कंट्रोल किए जा सकते हैं।
- गरीबों का मसीहा बनेगी bajaj platina की शानदार बाइक, 1 लीटर में चलेगी 90 km
- Bajaj CNG बाईक का खत्मा करने आ गई oben rorr ez इलेक्ट्रिक बाइक, 1 बार चार्ज करने पर चलेगी 175 km
- Yeh Kaali Kaali Ankhein season 2 review ;सेनगुप्ता का रोमांटिक क्राइम थ्रिलर शो अपने रोमांच से कर रहा आकर्षित
- खरीदे सिर्फ ₹48,000 की फुल पेमेंट देकर जबरदस्त फीचर्स वाला Jawa 42 Bobber, देखे डिटेल्स
- सिर्फ ₹6,999 में Redmi A3 मोबाईल ko खरीदे, 6GB रेम ओर 256 जीबी का स्टोरेज