गरीबों के बजट में TVS की शानदार Apache RTR 160 4V को ले जाए घर, 65 कम का माइलेज

By deepesh

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी को नए कलर ओर शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाईक को ग्रे कलर और फ्रंट में ग्लास जोड़ा गया है। बाइक में नए ग्राफिक्स और पीछे की तरफ ब्लैक कलर की बॉडी डिजाइन दी गई है। इसके इंजन को ओर अधिक शक्तिशाली और ज्यादा माइलेज देने के लिए तैयार किया गया है। यदि आप इस बाईक को खरीदने का प्लान बना रहे है तो इसको लेने से पहले इसके फीचर एक बार जरूर देख ले, जो आपको बाइक चुनने में मदद कर सकते है आइए इसके फीचर के बारे में जानते है। TVS की इस शानदार Apache RTR 160 4V का नया मॉडल हुआ लॉन्च

Apache RTR 160 4V नया डिजाइन

टीवीएस की इस बाइक ने नया डिजाइन में तैयार किया गया है। बाइक में एक विंड स्क्रीन और टकल गार्ड को जोड़ा गया है, इसके अलावा बाइक में पहियों में रेड कलर नए नए ग्रे कलर में ग्राफिक्स को नया डिजाइन दिया है. बाइक को एकदम स्पोर्टी लुक में तैयार किया है यह बाईक सभी लोगो को बहुत पसंद आएगी. इसके साथ क्रेश गार्ड भी नए मॉडल में पूरी तरफ बदल दिए गए है।

TVS Apache RTR 160 4V बड़ा इंजन

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

इस मोटरसाइकल के इंजन की बात करे तो इसमें 159.7 cc ऑयल कुल बीएस7 बड़ा इंजन लगाया गया है. जो 17.31 bhp का पावर और 14.73 nm के आसपास का टॉर्क जैनरेट करके देता है. यह बाईक केबल ट्राई 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. इसमें केबल सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन देखने को मिलता है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 125 kmph तक की टॉप स्पीड तक दौड़ सकती है।

12,999 रूपए की कीमत में लॉन्च हुआ OPPO K12x 5G मोबाइल 8GB रैम ओर 5,100 mAh की बड़ी बैटरी

Apache RTR 160 4V Mileage

TVs कंपनी की इस tvs Apache RTR 160 4V बाइक में स्टाइलिश और स्पोर्ट डिजाइन में फ्यूल टैंक दिया है जो 11 लीटर तक का फ्यूल इसमें भरा जा सकता है. इसके माइलेज की बात करे तो यह 45 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Apache RTR 160 4V फिचर

टीवीएस की यह बाईक आधुनिक फीचर से लैस आती है. इसमें एलईडी हैडलैंप के साथ एलईडी ब्रेक लाइट और टर्न सिग्नल लाइट मिलती है. बाइक में डिजिटल मीटर कंसोल जिसमे सभी जानकारी देखी जा सकेगी, मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए ब्लुटूथ सपोर्ट मिल जाता है. बाइक में काफी अच्छे फीचर मिल जाते है जो डेली राइडिंग को आसान बना देते है।

धांसू इंजन और स्टाइलिश डिजाइन वाली यामाहा कंपनी की बाइक को मात्र 50 हजार में खरीदो!

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment