TVS Fiero 125 Bike : बेस्ट टीवीएस की तरफ से इस बार आप सभी को एक दमदार और जबरदस्त फीचर्स वाला खतरनाक बाइक देखने को मिलेगा। यह बाइक काफी जबरदस्त क्वालिटी के हैवी इंजन के साथ देखने को मिलेगा जो रॉयल एनफील्ड और बुलेट जैसे दमदार बाइक के भी पसीने छुड़ा देगा। इस बाइक में आपको काफी बढ़िया फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है। तो अगर आप एक जबरदस्त फीचर्स और दमदार माइलेज वाला कोई बाइक खरीदी के बारे में सोच रहे थे, तो आप टीवीएस के इस बाइक को ऑप्शन में रख सकते हैं।
Table of Contents
TVS Fiero 125 Bike का दमदार इंजन पॉवर डिटेल्स
दोस्तों वहीं अगर हम बात करते हैं टीवीएस के TVS Fiero 125 Bike बाइक में मिलने वाली इंजन के पावर के बारे में तो टीवीएस का यह बाइक का पिक खतरनाक इंजन के साथ देखने को मिलेगा। दोस्तों इस बाइक में आपको 123.9 सीसी का लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी वाला इंजन देखने को मिलेगा। जो 12.9 bhp की पावर में 7800 का आरपीएम तथा 10.8 nm 6300 का आरपीएम जनरेट करता है।
TVS Fiero 125 Bike का माइलेज और फीचर्स
टीवीएस कि बाइक में अगर हम बात करते हैं माइलेज और फीचर्स के बारे में तो टीवीएस का TVS Fiero 125 Bike बाइक काफी दमदार माइलेज के साथ देखने को मिलता है। अगर आप इस बाइक को लंबे सफर में लेकर जाते हैं तो यह काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यह बाइक लगभग आपको 42 से 44 किलोमीटर के बीच का माइलेज दे देता है। इसी के साथ-साथ यह बाइक स्पीडोमीटर ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी सभी फीचर्स के साथ आता है। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।
TVS Fiero 125 Bike का कीमत
तो अब अगर हम एक नजर डालते हैं इस बाइक की कीमत के ऊपर तो इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस बाइक की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार भी लगभग आपको 78993 के आसपास देखने को मिल जाएगा। बांकी अगर आप इसे EMI पर लेना चाहते हैं, तो आप टीवीएस की शोरूम में जाकर इसकी EMI डिटेल्स का पता कर सकते हैं।
Read Also