Tvs Jupiter 2024 : आज के समय में अगर स्कूटर लेने जाते है तो बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, हीरो की तरफ से, सुजुकी की तरफ से ओर होंडा की तरफ से लेकिन फाइनल नहीं हो पाता कि कौन सा स्कूटर आपकी फैमिली के लिए बेस्ट रहेगा, कौन सा स्कूटर बढ़िया माइलेज दे देगा और कौन से स्कूटर में फीचर बढ़िया है! लेकिन ऐसे समय में tvs आपको कभी कन्फ्यूज नहीं करता है, हाल ही में इसे अपडेटेड मॉडल, धांसू फीचर ओर सस्ती कीमत में लॉन्च किया है।
Table of Contents
TVS Jupiter 2024
tvs जुपिटर एक बेहतरीन फुल लोडेड फीचर बाला शानदार स्कूटर है, इसमें अन्य सभी स्कूटर की तुलना में आकर्षक डिजाइन, बड़ा ओर फ्यूल एफिशिएंसी इंजन, स्टाइलिश लुक सड़क पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। यह स्कूटर 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। वेश वेरिएंट ओर टॉप मॉडल जिसे कीमत में थोड़ा बहुत अन्तर है। जो आपकी फैमिली की सारी जरूरतें पूरी कर सकेगा।
TVS Jupiter 2024 Features

इस स्कूटर में सबकुछ बढ़िया है इसके फीचर की बात करें तो इसका मेट colour फिनिश में आता है। TVS Jupiter scooter में पूरी तरफ से led लाइट के साथ drl लाइट, led टेल लाइट जो काफी ज्यादा चमक के साथ लगाई गई है। आगे के व्हील में डिस्क ब्रेक ,हैंड ब्रेक दो राइडिंग मोड इको और पावर मोड ओर इसके सामने में फुल lcd डिस्प्ले जिसमें टाइम, ओर बेसिक सभी फीचर देखें जा सकते है। इसके अलावा स्मार्टकनेक्ट भी दिए है l
TVS Jupiter 2024 Displacement
अब इस स्कूटर के इंजन ओर माइलेज की बात की जाए तो tvs Jupiter scooter में पावर के लिए 123.3 सीसी बाला सिंगल सिलेंडर इंजन 4 स्ट्रोक के साथ दिया है। यह इंजन 5.9kW की अधिकतम पावर 6500 rpm पर जेनरेट करता हैं। यह स्कूटर आपके फैमिली मेंबर के लिए बहुत अच्छा परफॉर्मेंस और बेस्ट माइलेजेबल स्कूटर होने बाला है। इस दमदार स्कूटर को 1 लीटर पेट्रोल में 45 kmpl का माइलेज आसानी से। निकल कर देगी।
TVS Jupiter price
अब बात अगर इसकी कीमत की करें तो TVS Jupiter 2024 को अन्य स्कूटरों की तुलना में काफी सस्ती कीमत में लॉन्च किया है। इसके वेश वेरिएंट की कीमत 86 हजार रुपए के लगभग ओर टॉप मॉडल कि कीमत 1 लाख रुपए के आसपास है। अगर आप इसे emi के सहारे भी खरीद सकते है।