5500 mAh की बैटरी ओर 12GB रैम के साथ Vivo का 5G मोबाइल ले जाए घर

By deepesh

Published on:

Vivo t3 Pro 5G

Join WhatsApp

Join Now

Vivo t3 Pro 5g ;- दोस्तों अगर आप लोग नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, या कोई पुराना मोबाइल अपग्रेड करना चाहते है। तो इस आर्टिकल में हम लेकर आए है वीवो का प्रीमियम लोक ओर शानदार फीचर बाला 5G mobile। इस फोन में आपको मिलता है, बड़ा कलरफुल डिस्प्ले, 5500 mah की बैटरी, 80 w का चार्जर ओर सभी स्मार्ट फीचर मिलते है। इस फोन की सारी जानकारी आगे दी गई है, जो आपो एक बेहतर मोबाइल चुनने में काफी मदद करेगी। तो चलिए जानते है इसकी सारी जानकारी को !

Vivo t3 Pro 5G highlights

RAM 8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 mp
Front Camera16 mp
Battery5500 mAh
Display6.77 inches (17.2 cm)
Vivo t3 Pro 5G

Vivo T3 Pro 5G Specifications

वीवो के इस 5g स्मार्टफोन में जो जो स्पेसिफिकेशन मिलते है इसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है। मोबाइल को खरीदने से पहले इसे एक बार जरूर देखे।

डिसप्ले ;- दोस्तों इस मोबाइल की स्पेसिफिकेशन में सबसे पहले बात करते है, इसकी डिस्प्ले के बारे में – vivo t3 Pro 5G phone में मिलती है 6.77 inches (17.2 cm) की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले। इस डिस्प्ले में विजुअल बेहतर बनाने फुल hd + सपोर्ट के साथ 1080×2392 px, 120Hz की रिफ्रेशरेट और बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले दी गई है।

प्रोसेसर ;- इस वीवो t3 Pro में बढ़िया परफॉर्मेंस ओर स्मूथ गेमिंग करने के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट octa core प्रोसेसर देखने को मत है। इस मोबाइल ने 8 gb lpddr4x रैम, ओर एड्रीनो 720 ग्राफिक 4nm फेब्रिकेशन पर वर्क करता है। गेमिंग के समय यह मोबाइल काफी शानदार परफॉर्मेंस देता हैं। जिसे लेगफ्री ओर स्मूथ गेमिंग किया जा सकता है।

डिजाइन ;- मोबाइल देखने में काफी स्टाइलिश ओर क्लासिक प्रीमियम लुक देता है। इसकी ऊंचाई 163.72 मिमी, चौड़ाई 75 मिमी,मोटाई 7.49 मिमी, और वज़न 184 ग्राम इसमें प्लास्टिक बॉडी पैनल तीन रंगी में लॉन्च किया गया है।

Rear Camera ;- Vivo t3 Pro 5G डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50 mp का प्राइमरी कैमरा दिया है। ओर 8 mp का डेप्थ सेंसर दिया है। यह कैमरा 2x डिजिटल जूम के साथ स्मार्ट औरा लाइट भी दी गई है। यदि आप फोटू के लिए मोबाइल ले रहे है तो इससे बढ़िया कैमरा मिलता है। इस कैमरे से 4k @60fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Front Camera ;- अब बात करें इस मोबाइल के फ्रंट कैमरे की तो सेल्फी के लिए यह बहुत अच्छा कैमरा होने बाला है। इस में 16 mp का सेल्फी कैमरा ओर फ्लैश लाइट भी दिया है। जो लो लाइट में काफी अच्छी फोटो ले सकता है।

सिर्फ ₹4,099 में लूट लो POCO M6 pro 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ 8GB रैम

Vivo T3 Pro 5G बैटरी

इस मोबाइल के बैटरी बैकअप ओर पावर के लिए एक 5500 mah की बैटरी मिलती है। जो मोबाइल को 1 दिन का बैटरी बैकअप दे देती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W का फ्लैश चार्जर usb type c पोर्ट के साथ आता है।

Vivo T3 Pro 5G कीमत

इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो यह 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 8 gb रेम ओर 128 gb मेमोरी, ओर 12 gb रेम+ 256 gb मेमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत ₹24,999 रुपए की शुरुआत होती है।

Read More

Pulsar को औकात दिखा रही Hero Glamour 125 बाईक, सस्ती कीमत में एडवांस फिचर

Ninja और BMW को टक्कर देने आई Yamaha R15 V5, देखिए कीमत

सिर्फ़ ₹13,000 जमा करने खरीदे hero Xtreme 125R बाइक,65 km का माइलेज ओर धाकड़ लुक

Dslr जैसा 50MP कैमरा और 5,500mAh की बैटरी बाला vivo का Vivo V40 5G मोबाइल खरीदे 5000 रुपए सस्ता

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment