vivo Y300 5G : मोबाईल 50Mp कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, ₹2,000 रुपए का डिस्काउंट के साथ आज ही खरीदे

By deepesh

Published on:

vivo Y300 5G

Join WhatsApp

Join Now

vivo Y300 5G : दोस्तो वीवो ने भारत में नया फोन लॉन्च कर दिया है। जिसने 50 MP का कैमरा, 5000 mah की बैटरी ओर 16 जीबी रैम का ऑप्शन मिल रहा है। वीवो के इस स्मार्टफोन में काफी बढ़िया फीचर, शानदार परफॉर्मेंस बाला प्रोसेसर ओर सस्ती कीमत में लॉन्च किया है। अगर आप भी एक बढ़िया फोन खोज रहे हैं यह मोबाइल आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जानिए इस मोबाइल पर मिल रहे 2000 रुपए के डिस्काउंट ऑफर के बारे में …

vivo Y300 5G डिस्प्ले

वीवो के इस शानदार मोबाइल को शानदार बनाता है इसका तगड़ा डिस्प्ले। इस मोबाइल में 6.67 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी है। इस फोन में 1080p resolution और 120 hz ki रिफ्रेश रेट दी है जो स्मूथ scrolling में सहायक है। इसके अलावा मोबाइल को आउटडोर में उपयोग के लिए काफी ज्यादा बैकलाइट लगभग 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.

vivo Y300 5G प्रोसेसर & रैम

Y300 भारत में स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट और 8 जीबी रैम (सेटिंग्स के ज़रिए 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) के साथ आता है। इसमें दो स्टोरेज विकल्प हैं, 128 जीबी या 256 जीबी; अगर यह पर्याप्त नहीं है, तो उपयोगकर्ता माइक्रो एसडी स्लॉट का आनंद ले सकते हैं। यह प्रोसेसर बड़ी बड़ी गेम को लेग फ्री खेलने में सक्षम हैं। ओर किसी भी काम को आसानी से कर लेता है।

vivo Y300 5G कैमरा

vivo Y300 5G

कैमरों की बात करें तो Y300 प्राइमरी कैमरे में सबसे बेस्ट है। यह 50 MP का मैन कैमरा दिया है जिसमें Sony IMX882 सेंसर है, जिसे 2 MP पोर्ट्रेट लेंस से सहायता मिलती है। फ़ोन में एक Al ऑरा रिंग लाइट भी है, जो डुअल LED फ़्लैश से अलग है और अंधेरे में पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए एक अतिरिक्त लाइट के रूप में कार्य करती है। इसके साथ फोन में ai फीचर्स के साथ प्रो मोड, पैनोरमा, अल्ट्राबाइड फोटो, ओर मून शॉट जैसे फीचर उपलब्ध है।

सामने कीI तरफ 32 mp का कैमरा दिया है। जो वीडियो कॉल ओर सेल्फी फुल hd में बनाई जा सकती है।

vivo Y300 5G बैटरी ओर अन्य स्मार्ट फीचर

Y300 में 5,000 mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसे आधे घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर सकता है। Y300 टाइटेनियम सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन या फैंटम पर्पल कलर ऑप्मेंशन में आता है, और ये तीनों कलार में बहुत प्यारे लगते हैं।

vivo Y300 5G कीमत ओर डिस्काउंट

दोस्तो अगर आप भी इस वीवो के मोबाइल को खरीदना चाहते है तो यह मोबाइल बेहतरीन फीचर ओर स्टाइलस लुक में बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह मोबाइल 2 वेरिएंट में आता है। इसके 8 gb रेम + 128 gb मेमोरी वाले ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपए है। मगर इस मोबाइल को अमेजन से खरीदने पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। जिससे यह मोबाइल केबल 19,999 रुपए की कीमत में आपका हो जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment