पल्सर का गेम बजाने आ गई नई Honda SP 125 बाइक, जाने कीमत

होंडा कंपनी ने होंडा sp 125 को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है।

Honda SP 125 अच्छा माइलेज और शानदार लुक बाली बाइक है।

बाइक को पावर देने के लिए 124cc BS6 इंजन दिया है।

यह इंजन 10.72 bhp पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर के तौर पर इसमें फुल्ली डिजिटल मीटर कंसोल और एलईडी हैडलाइट दी है।

इसके आलावा बाइक में ब्लुटूथ कनेक्टीविटी sms और कॉल  अलर्ट भी देखने को मिलती है।

Honda SP 125 बाईक की कीमत ₹ 87,383 से शुरू होती है।