xiaomi 14 civi 5g mobile: 12GB रैम, 50mp कैमरा और डबल सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

By deepesh

Updated on:

xiaomi 14 civi 5g mobile

Join WhatsApp

Join Now

xiaomi 14 civi 5g mobile: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है, Xiaomi 14 Civi, यह 12 जून को भारत में लॉन्च हुआ है । कंपनी पहले ही सेगमेंट में पहले क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ अपने ‘सिनेमैटिक विजन’ सहित कई पहलुओं को छेड़ चुकी है। इतना ही नहीं, डिवाइस में लेईका-संचालित कैमरा भी मिलेगा और यह 50,000 से कम श्रेणी में भारतीय बाजार में उतरेगा। अगर आप Xiaomi ka फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए इस मोबाइल के कीमत और फीचर देखते हैं

यह भी पढ़े- realme GT 6 price In India: स्नैपड्रैगन 8s जेन 3, 5500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

xiaomi 14 civi 5g mobile कीमत

Xiaomi 14 Civi 5g फोन इंडिया में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनमें 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB दिए गए है। Xiaomi 14 Civi का रेट 45,000 रुपये के करीब है, जो फोन की शुरुआती कीमत होगी। वहीं इस रेट पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। उम्मीद कर सकते हैं कि यह मोबाइल 42 हजार रूपए में खरीद सकते हैं।

xiaomi 14 civi 5g mobile
xiaomi 14 civi price

यह भी पढ़े – Bajaj Chetak 2901 : 123 km की लंबी रेंज के साथ हुआ लॉन्च, कीमत पहले से 50 हजार कम

Xiaomi 14 Civi 5g mobile स्पेसिफिकेशन्स

PerformanceQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
12 GB ram
Rear Camera50 MP Primary Camera
12 MP Ultra-Wide Angle Camera
50 MP Telephoto Camera
LED Flash
Front Camera32 mp + 32 mp
Battery4700 mAh
67W turbo Charger
General5G support
256 GB स्टोरेज
Xiaomi 14 Civi 5g mobile specifications

Display : Xiaomi 14 Civi मोबाइल में floating Quad-Curve display लगी हुई है, यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन बाली 6.55 inches की एमोलेड 68B कलर, 120Hz रिफ्रेस रेट, Dolby Vision, HDR10+, 3000 nits की अधिकतम चमक के साथ इनबिल्ट की है. इस डिस्प्ले में बहुत ही कम बैजल और Corning Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा दी गई जो फोन को टूटने से बचाता है। इस शानदार डिसप्ले का screen to body ration 90.4% हैं जो की आंखों को सुरक्षित रखती है।

Processor : शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है । यह 4 nm नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3GHz गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। डिवाइस ने 1.65 मिलियन से अधिक का AnTuTu स्कोर हासिल किया है। जो यह दिखाता है की मोबाइल काफी बेहतर और दमदार है।

OS : Xiaomi 14 Civi 5g mobile Android 14, HyperOS पर ऑपरेट होता है। साथ ही इसमें 3 साल के os update or 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगे।

ram & storeg : यह मोबाइल 3 वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमे 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज के ऑप्शन है।

xiaomi 14 civi camera

back Camera: Xiaomi 14 Civi Leica लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Summilux lens बाला ois सपोर्ट के साथ प्रायमरी कैमरा काफी शानदार फ़ोटोग्राफी करता है , 50MP 50mm Portrait Telephoto लेंस लगा हुआ है, जिसके द्वारा 2X zoom तथा 120डिग्री एफओवी वाला 12MP ultra-wide लेंस मौजूद है। इसके फीचर में 2 led फ़्लैश लाइट, HDR, panorama, Leica lenses Jese फीचर जोड़े है, इस दमदार कैमरे से 4K@24/30/60fps, 1080p@30/60/120/240/960fps, 720p@1920fps, HDR10+, BT.2020, 10-bit video, gyro-EIS वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Front Camera : शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा मिलेगा। यह कैमरा सेटअप AI Smart टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें Teleprompter, 4K Ultra HD, Focus Switching, Pocket mirror और Dual Video मोड जैसे काम के फीचर्स शामिल ।

Battery : xiaomi 14 Civi 5g mobile में पावर बैकअप के लिए 4,700mAh Battery लगाई गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस तगड़े शाओमी मोबाइल में 67W Turbo Charger मिलाता है। जो फोन को 35 मिनिट में फुल चार्ज कर देगा.

xiaomi 14 civi price

Xiaomi 14 Civi 5g mobile के अन्य फीचर

श्याओमी का यह फोन ग्लास बैक या सिलिकॉन पॉलीमर बैक (इको लेदर), एल्यूमीनियम फ्रेम से बना है जो तीन कलर क्रूज़ ब्लू, माचा ग्रीन, शैडो ब्लैक में उपलब्ध है। इस फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 802.11, ब्लुटूथ, एनएफसी , जीपीएस नेविगेशन, स्टीरियो स्पीकर के साथ यूएसबी USB Type-C 2.0 Jese फीचर जोड़े गए।

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment