लॉन्च से पहले हुई लीक Yamaha Rx 100 बाईक, फीचर में KTM को देगी टक्कर

By deepesh

Updated on:

Yamaha Rx 100

Join WhatsApp

Join Now

Yamaha Rx 100; इंडियन 2व्हीलर मार्केट में yamaha rx bike बहुत जल्द लॉन्च होने बाली है। जिसकी जानकारी लॉन्च से पहले लीक हो गई है। इस बाइक में काफी परफेक्ट लुक ओर डिजाइन में नजर आई है। जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस बाइक में पावर के लिए 125 सीसी का इंजन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 60 से 70 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है। इस बाइक की सारी जानकारी नीचे दी गया है। जिसमें कीमत ओर फीचर भी शामिल है।

Yamaha Rx 100 बाइक लॉन्च डेट ओर क़ीमत

दोस्तो हाल ही में पता चला है कि यामाहा कंपनी इंडियन मार्केट में rx 100 बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक की जानकारी लॉन्च से पहले लीक हो गया है। पता चला है कि बाइक को 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत की अभी कोई इंफॉर्मेशन नहीं मिली है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि yamaha rx 100 बाइक की कीमत 90 हजार से 1 लाख रुपए के बीच होगी।

Yamaha Rx 100

Yamaha Rx 100 का इंजन पॉवर

दोस्तो यामाहा rx bike में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इस बाइक में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। जो फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके साथ 5 स्पीड gearbox भी जुड़ा मिलेगा। अब बात इसके पावर की करें तो 125 सीसी के इस दमदार इंजन से 11 ps की अधिकतम पावर ओर 9.5 nm ka टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 95 kmph होगी।

इतना होगा माइलेज

Yamaha Rx 100 बाइक के माइलेज पर नजर डालें तो इसकी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी का दबा है कि यह बाइक सिटी हो या हाइवे सभी जगह अच्छा परफॉर्मेंस देने m सक्षम होगी। बाइक में 125 सीसी का तगड़ा इंजन होगा जिसके हिसाब से यह बाइक 60 से 70 kmpl का माइलेज आराम से निकाल देगी।

Yamaha rx 100 bike के प्रीमियम फीचर्स

Yamaha Rx 100 features
Yamaha Rx 100 features

बाइक में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इस न्यू मॉडल rx 100 बाइक के फीचर की बात करें तो 125 सीसी सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर बाइक होने बाली है। इसमें सिंगल पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इसके साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट, लेड लाइट में drl लाइट, लेड हैडलाइट, led टेल लाइट, कंफर्टेबल ओर लंबी सीट, चौड़े टायर, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल abs ओर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। बाइक में इमरजेंसी मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई हैं।

Read More;

लक्जरी इंटीरियर के साथ Maruti Brezza को टक्कर देने लॉन्च हुई Renault Kiger SUV कार, सिर्फ इतनी है कीमत

महज ₹55,000 कीमत में घर ले जाएं, royal Enfield hunter 350 बाइक, युवाओं की पसंदीदा बाइक

नए अपडेट ओर स्पोर्ट फीचर धूम मचाने पेश हुई बजाज की Pulsar 125 bike, जाने कीमत

Bajaj Pulsar NS160 : बाईक का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment